Home Bhopal विश्‍वास सारंग ने कहा, लव जिहाद में पूरा रैकेट काम करता है,...

विश्‍वास सारंग ने कहा, लव जिहाद में पूरा रैकेट काम करता है, सख्‍त कार्रवाई जरूरी

105
0

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों लव जिहाद को लेकर बहस छिड़ी है। शिवराज सरकार आगामी विधानसभा सत्र में इस संदर्भ में एक विधेयक लाने जा रही है, जिसमें लव जिहाद को प्रोत्साहित करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई किए जाने का प्रविधान किया जाएगा। अब इस मामले में प्रदेश के चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग ने भी अपनी राय व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने कहा कि जो भी लव जिहाद को प्रोत्‍साहित करता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए। लव जिहाद में पूरा रैकेट काम करता है। उस रैकेट पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। उन धर्मगुरुओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जो ऐसे विवाह कराते हैं।

 

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के कुशासन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्‍वास सारंग ने कहा कि जो कांग्रेस ने दशकों तक शासन में रहते हुए नहीं किया, वह अटलजी की सरकार ने किया। सुशासन के कई बड़े उदाहरण मध्य प्रदेश में हैं। कांग्रेस के नेताओं को इस तरह दूसरों पर उंगली उठाने का हक नहीं है। कुशासन का कीर्तिमान कमलनाथ सरकार में बनाया गया। कमलनाथ जी के ओएसडी पर आयकर ने छापे मारे थे और वहां कुशासन हुआ था। उसके तार 10 जनपथ से जुड़े थे। पूर्व मंत्री शर्मा द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष पद मांगने को लेकर विश्वास सारंग ने कहा कि उपाध्यक्ष पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा को कांग्रेस ने तोड़ा। हमने कभी परंपरा नहीं तोड़ी। अब वह किस मुंह से ऐसी बात कर रहे हैं।

 

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इन चुनावों में भी कांग्रेस की लुटिया डूबेगी। देश में कांग्रेस खत्म हो गई, प्रदेश में कांग्रेस खत्म हो गई, अब नगरों में भी कांग्रेस खत्म हो गई। कांग्रेस के नेता की दावेदारी और सक्रियता को बताने के पीछे उनकी दलाली छुपी है। कांग्रेस नेता चंदा वसूलने का काम कर रहे हैं।