Home COVID-19 24 घंटों में 4,03,738 केस, 4092 मौत, पीएम मोदी ने 4 राज्यों...

24 घंटों में 4,03,738 केस, 4092 मौत, पीएम मोदी ने 4 राज्यों के CM से की बात

32
0
Narendra Modi Prime Minister Of India, File Photo

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,03,738 मामले सामने आए हैं और 4,092 मरीजों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 3,86,444 मरीज कोरोना को मात देकर घरों को लौटे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,22,96,414 हो गई है। इनमें से 1,83,17,404 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। मृतकों का कुल आंकड़ा 2,42,362 पहुंच गई है। अभी 37,36,648 एक्टिव केस हैं। इस बीच, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। पीएम मोदी ने बिहार, पंजाब, उत्तराखंड और कर्नाटक के मुख्यमंत्री से कोरोने के मौजूदा हालात और आगे की रणनीति पर मंथन किया।

केंद्र सरकार पर राष्ट्रव्यापी सम्पूर्ण लॉकडाउन का दबाव बढ़ रहा

कोरोना की दूसरी लहर सामने आने के बाद लॉकडाउन या कर्फ्यू का फैसला राज्य सरकारें ही ले रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भी कहा कि राज्य ही इस पर फैसला ले, लेकिन दिन ब दिन बिगड़ते हालात के बीच राज्यों की ये सख्तियां नाकाफी साबित हो रही हैं। अब केंद्र सरकार पर दबाव डाला जा रहा है कि वह राष्ट्रव्यापी सख्ती लॉकडाउन का ऐलान करे। देश के कई नामी डॉक्टरों के बाद अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है कि यदि देश को कोरोना से बचाना है तो पूरे देश में लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए। टुकड़ों टुकड़ों में राज्यों द्वारा लगाई जा रही पाबंदियों का फायदा नहीं मिल रहा है। बता दें, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता भी पूरे देश में लॉकडाउन की वकालत कर चुके हैं।