झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। संपूर्ण देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के भयंकर रूप ले लेने से ऑक्सीजन की कमी को चलते मरीजों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। आदिवासी बहुल जिले झाबुआ के ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना महामारी का प्रकोप जोरो पर है।
ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व कंेद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, लाड़की देवी चेरेटिबल ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती कल्पना कांतिलाल भूरिया द्वारा अपने निजी व्यय से दिवंगत विधायक सुश्री कलावती भूरिया की स्मृति में झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन, पिटोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो 2 मशीन एवं कुंदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 1 मशीन प्रदान की गई। इसी प्रकार स्व. कलावती भूरिया के जोबट विधानसभा क्षेत्र में भी 5 एवं बोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 1 ऑक्सीजन कंसटेªटर मशीने भेट की गई।
ग्रामीण क्षेत्रां में मिल सके पर्याप्त चिकित्सा सुविधा
इस अवसर पर विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आज कोरोना महामारी ने भयंकर रूप ले लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीज दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे है। बच्चों में भी इसका असर देखा जा रहा है। जिला स्तर पर मरीजों को चिकित्सा संसाधन सुविधा मिल रहीं है, परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में इसका अभाव देखा जा रहा है। इसके लिए हमारा प्रयास है कि दिवंगत विधायिका सुश्री कलावती भूरिया की स्मृति में हमारे निजी व्यव से 10 लाख की लागत से ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीने ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जा रही है।
ताकि ग्रामीणों को ना आए कोई दिक्कत
प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि आज कोरोना महामारी की दूसरी लहर में शहरी क्षेत्रों में ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु कई सामाजिक संस्थाओं एवं जिला प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था हो जाती है ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस महामारी का असर देखने को मिल रहा है। जहां ऑक्सीजन की कमी पाई जा रही है। ऐसी परिस्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी ना हो, मरीजों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा मिले। इस दृष्टि से हमारे द्वारा बाहर से इंपोर्ट कर 10 लाख की लागत की ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीने ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए उपलब्ध कराई है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपचार सुचारू रूप से ग्रामीणों को मिलता रहे।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रकाश रांका, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कान्हा गुंडिया, संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबर, बंटू अग्निहोत्री, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, आईटी सेल जिला अध्यक्ष हर्ष जैन, पार्षद रशीद कुरैशी एवं अविनाश डोडियार,ब ंटी डामोर आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।