Home Jhabua कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नगर पालिका परिषद की प्रेसिडेंट ऑफ काउंसिल को...

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नगर पालिका परिषद की प्रेसिडेंट ऑफ काउंसिल को दिए दिशा निर्देश’ नगर में अस्त व्यस्त रूप से ठेलागाड़ी, गुमटियों मैं व्यापार कर रहे उन्हें व्यवस्थित करने पर दिया जोर’

59
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नगर पालिका परिषद की प्रेसिडेंट ऑफ काउंसिल पी आई सी के चुनिंदा सदस्यों नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनु डोडियार, उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी डोडियार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया, इंजीनियर सुरेश गणावा, पार्षद साबिर फिटवेल, रशीद कुरेशी से नगर के हितार्थ स्वच्छता, सौंदर्यकरण, अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सीएमओ डोडिया को दिशा निर्देश दिए ं-जिसमें प्रमुख रुप से नगर के प्रवेश द्वारों राजगढ़ नाका, मेघनगर नाका, विजय स्तंभ, दिलीप क्लब जैसे क्षेत्रों मैं बेतरतीब तरीके से ठेला गाड़ी गुमटिया लगी हुई है, कुछ जगहों पर यातायात भी बाधित होता है, उन्हें व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए व नगर के प्रमुख बड़े नालो राम कुला नाले की सफाई व रिटेनिंग वॉल बनाने, जिससे नाले के पानी की दुर्गन्ध से निजात मिले जिससे नगर की जनता अन्य बीमारियों से मुक्त रहे के बारे में विस्तार से चर्चा कर निर्देश दिये ।
वही कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा दिलीप क्लब में आदिवासी संग्रहालय, लाइब्रेरी, व वर्षों से बंद पड़े दिलीप क्लब प्रांगण मैं बंद पड़े फव्वारे को चालू करने, व नगर के बच्चों के लिए मनोरंजन स्थल के रूप में स्केटिंग व्यवस्था बनाने की रूपरेखा तय करने के भी निर्देश दिए
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार ने अपने कार्यकाल में की गई उपलब्धियों से भी कलेक्टर को अवगत कराया।