जनसुनवाई में 30 आवेदन प्राप्त हुए
झाबुआ। राकेश पोद्दार। कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जनसुनवाई के प्राप्त आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से 7 दिवस में किए जाने के निर्देश दिए गए। आज मंगलवार को जनसुनवाई में 30 आवेदन प्राप्त किए गए। आज जनसुनवाई में आवेदकों को चाय पिलाकर उनका स्वागत किया गया।
आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें प्रार्थी श्री जुवानसिंह पिता अनसिंह परमार निवासी सदावा तहसील रामा को बीपीएल सर्वे सूची में नाम दर्ज होने के बावजूद भी शासन की योजना का लाभ नही मिला है। प्रार्थी के पास रहने के लिए मकान नहीं है। वर्तमान में प्लास्टीक डालकर एक झोपडी बनाकर अपने परिवार व बच्चों के साथ रहते है इस कारण प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी श्री जोसफ पिता पिदिया डामोर निवासी कांजली डूंगरी द्वारा निजी भूमी जिसपर वह कई वर्षाे से निवासरत है और खेती कर रहा है। उक्त भूमी पर लीलू वर्फ निलेश डामोर, बदिया वर्फ बापूसिंह पिता कसन, सुनिल पिता कसन डामोर कांजली डुंगरी तहसील मेघनगर प्रार्थी को खेती करने से रोकते एवं मौके पर झगडा व विवाद करने एवं अन्य प्रकार से धमकी देते है। इसका निराकरण करने हेतु प्रार्थी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री नुरजी पिता गेन्दिया भूरिया निवासी वागलावाट भूरिया तहसील रामा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान का निर्माण कराने हेतु वर्ष 2020-21 में अन्नदान स्वीकृत किया गया था, जिसकी जॉच करवाकर स्वीकृत राशि का भुगतान प्राप्त करना चाहता हु, प्राथी द्वारा इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी माना पिता बधा, प्रभू पिता माना मुुणीया, संजू, एवं अन्य ग्राम सातउमरा फलिया तहसील रामा द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें काबिल कास्त भूमि का पट्टा प्रदान करने के संबंध में। खेनु डिडोर अतिथि शिक्षक कालीदेवी द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें अतिथि शिक्षक वर्ग-2 विज्ञान में अध्यापन हेतु आमत्रित करने के संबंध।
आज जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, एसडीएम झाबुआ एल.एन.गर्ग,डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्या एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, ,बीएम,ओ, सी,एम,ओ, वीडियो कांफ्रेनिं्सग के माध्यम से जुडे थे।