भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में आईफा का आयोजन होना था। कोरोना की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है। इसके आयोजन पर जो 700 करोड़ रुपये खर्च होने वाले थे, उसे सीएम रिलीफ फंड में कोविड-19 से लड़ने के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है।
प्रदेश में एक बड़े इवेंट के रूप आईफा की तैयारी चल रही थी। अभी के हालात में इस मेगा इवेंट का फंड सीएम राहत कोष में ट्रांसफर कर दिया गया। शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से निपटने की तैयारियों का वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए रिव्यू कर रहे थे, उसी में यह फैसला लिया है।
IIFA 2020 का आयोजन मार्च के आखिरी में होना था। कोरोना वायरस और कमलनाथ की सरकार जाने के बाद इस इवेंट को स्थगित कर दिया गया। शिवराज ने इस रिव्यू मीटिंग में कोविड-19 की तैयारियों का जायजा भी लिया। साथ कोरोना वायरस के संक्रमण वाले क्षेत्र को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित कर सील करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रशासन को कहा गया है कि वहां दूध, दवाओं और जूरूरी सामानों की आपूर्ति का ध्यान रखें।
18 जिलों में संक्रमण
मध्यप्रदेश में कुल 52 जिले हैं, इनमें से 18 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। जिसमें सबसे पहले भोपाल, इंदौर और उज्जैन को सील कर दिया गया है। किसी भी प्रकार मूवमेंट इन इलाकों में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। साथ ही इन इलाकों में प्रशासन से जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए कहा गया है।
बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की तैयारियों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए देखा। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों और आईसीएमआर के निर्देशों को राज्य में पूरी तरह से पालन करवाया जाए।
जैकलीन और सलमान आए थे भोपाल
वहीं, आईफा की तारीखों का ऐलान करने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस भोपाल पहुंचे थे। दोनों ने तत्कालीन सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में इंदौर में आईफा का आयोजन करवाने की घोषणा की थी। इसे लेकर तैयारियां भी तेजी से शुरू हो गई थी। तत्कालीन सीएम ने कहा था कि पहली बार मुंबई के बाहर कोरोना का आयोजन हो रहा है। इससे मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग होगी। सलमान खान मध्यप्रदेश के इंदौर के ही रहने वाले हैं।