Home Jhabua क्रिसमस सद्भाव और भाईचारे का देता है संदेश – कार्यवाहक प्रभारी फा....

क्रिसमस सद्भाव और भाईचारे का देता है संदेश – कार्यवाहक प्रभारी फा. पीटर खराड़ी

31
0

प्रार्थना घरों में धर्मांतरण होने की बात झूठी, हमने सदैव शासन-प्रशासन को सहयोग प्रदान किया है – पीआरओ फा. राॅकी शाह

जिले में13 स्थानों पर क्रिसमस पर प्रभ  येशू का जन्मदिवस मनाया जाएगा
झाबुआ।राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। 24 दिसंबर, शुक्रवार को क्रिसमस पर्व को लेकर कैथोलिक डायोसिस झाबुआ की ओर से स्थानीय कैथोलिक चर्च परिसर में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कैथोलिक डायोसिस के कार्यवाहक प्रभारी फा. पीटर खराड़ी ने क्रिसमस को सद्भाव और भाईचारे का पर्व बताते हुए इस दिन किए जाने वाले कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। वहीं डायोसिस के पीआरओ फा. राॅकी शाह ने कहा कि जिले के प्रार्थना घरों में जो अवैध रूप से धर्मांतरण की बात कहीं जाती है, वह सरासर झूठी है। डायोसिस एवं समाज के लोगांे ने सदैव शासन-प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए नियमों का पालन करते हुए ही हर वर्ष क्रिसमस मनाया जाता है।
प्रारंभ में जानकारी देते हुए कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के कार्यवाहक प्रभारी फा. पीटर खराड़ी ने क्रिसमस के उपलक्ष में प्रभु येशू के संदेश एवं जन्म वृतांत के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि प्रभु येशू का जन्म इस धरती पर मानव मात्र के कल्याण के लिए हुआ। वह अपने संदेश मंे आपसी प्रेम, शांति, न्याय और धार्मिकता का संदेश देते है। क्रिसमस को खी्रस्त जयंती के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को समाजजन पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाते है। क्रिसमस के अगले दिन नववर्ष अर्थात मिलन समारोह रहता है। इस दिन समाज के लोग एक-दूसरे के घर जाकर पर्व की शुभकामना देने के साथ पारस्पिक संबधों में मधुरता लाते है।
शाम 7.30 से 10 बजे तक जिले में 13 स्थानों पर मनाया जाएगा क्रिसमस
पीआरओ फा. राॅकी शाह ने बताया कि क्रिसमस पर इस वर्ष शासन-प्रशासन के नियमांे का पालन करते हुए जिले की कुल 13 चर्चों में प्रोग्राम होेंगे। वहीं जिला मुख्यालय झाबुआ पर स्थानीय कैथोलिक चर्च सहित 3 अन्य स्थानों पर 24 दिसंबर की शाम 7.30 से रात 10 बजे के बीच क्रिसमस की विशेष प्रार्थना, प्रभु संदेश का वाचन के साथ प्रसादी वितरण होगा। चूंकि इस बार कोविड के नियमांे का पालन एवं पंचायत चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता और वर्तमान में कड़काड़ती ठंड होने से रात 12 बजे समाजजनांे की परेशानी को देखते हुए जल्दी कार्यक्रम रखा गया है। अगले दिन 25 दिसंबर, शनिवार को समाजजनों के घरों में मिलन समारोह का आयोजन होगा।


अवैध धर्मांतरण की बात सरासर गलत, डायोसिस की वेबसाईड पर सभी जानकारी उपलब्ध
इस दौरान पत्रकारों द्वारा पीआओर फा. राॅकी शाह से जिले के प्रार्थना घरों में अवैध रूप से होने वाले धर्मांतरण के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह बात सरासर गलत है। कहीं भी चर्चों या प्रार्थना घरों में किसी भी व्यक्ति की बिना इच्छा या सहमति से उसका धर्म परिवर्तन नहीं करवाया जा सकता है। वहीं इस बार क्रिसमस पर बाजार में मेला नहीं लगने की बात पर उन्होंने कहा कि डायोसिस की भी सदैव यह मंशा रहीं है कि शासन- प्रशासन के नियमानुसार सभी कार्यक्रम हो, यदि प्रशासन ने फिलहाल मेला नहीं लगाने हेतु निर्देशित किया है, तो सभी को उसका पालन करना चाहिए। साथ ही फा. राॅकी शाह ने बताया कि कैथोलिक डासोसिस की नेट पर एक कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के नाम से वेबसाईड भी है, जिसमें जिले में संचालित हो रहीं चर्चो, प्रार्थना घरों के साथ डायोसिस द्वारा समय≤ किए जाने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों का समय≤ पर अपग्रेशन होता रहता है। जिसके माध्यम से पारदर्शिता बनी रहती है।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर कैथोलिक चर्च के संचालक फा. प्रताप बारिया, समाज के वरिष्ठजनों में जेरोम वाखला, आशीष भूरिया, वैभव खराड़ी, आनंद खड़िया, अविनाश डोडियार, पीटर बबेरिया, निकलेश डामोर, विवेक मेड़ा आदि भी उपस्थित थे। अंत में सभी के प्रति आभार पीआरओ फा. राॅकी शाह ने माना।