Home Jhabua मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा माॅ की बगिया...

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा माॅ की बगिया शा. प्राथमिक विद्यालय भोयरा का निरीक्षण किया गया

249
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन द्वारा छात्रों के पोषण स्तर में सुधार लाने व ताजी सब्जियों के उद्देश्य से बनाई जा रही माॅ की बगिया शा. प्राथमिक विद्यालय भोयरा का निरीक्षण किया गया। जहांप पर सिजनेबल सब्जियां गिलकी, लोकी, भिन्डी, ग्वारफली, टमाटर, मिर्ची के अलावा भी नीबूं, संतरा, अमरूद, आम, पपीता आदि पौधे लगाने के भी निर्देश दिए। छात्रों को वितरण किये जा रहे गेहूॅं/चावल का भी निरीक्षण किया तथा संस्था परिसर में बाउन्ड्रीवाल बनवाने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई, हैडपम्प पर सोफकीट बनाने तथा गार्डन में ड्रीप विधि द्वारा पानी देने के निर्देश दिए।
इस दौरान पीओ मनरेगा मनोज भारस्कर, सहा.प्रभारी रमेश भूरिया, क्वालिटी माॅनिटर एमडीएम श्रीमती संध्या मालवीय, बीआरसी, बीएसी, सीएसी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।