Home Jhabua चन्द्रभानसिंह भदोरिया अध्यक्ष, यशवंत पंवार संरक्षक नियुक्त झाबुआ मीडिया क्लब का गठन

चन्द्रभानसिंह भदोरिया अध्यक्ष, यशवंत पंवार संरक्षक नियुक्त झाबुआ मीडिया क्लब का गठन

24
0

झाबुआ । राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। बुधवार 08 जून को जिला मुख्यालय पर झाबुआ मीडिया क्लब का गठन किया गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष चंद्रभान सिंह भदौरिया को बनाया तो सचिव सचिन बैरागी को नियुक्त किया। संरक्षक यशवंत सिंह पंवार होंगे। जल्द ही क्लब की गतिविधियों को संचालित करने के लिए एक कोर कमेटी का भी गठन किया जाएगा।
खास बात ये है कि इस संगठन में उन्हीं सदस्यो को शामिल किया जाना है जो पूरी ताकत और सक्रियता के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। इस संगठन का उद्देश्य भी यही है कि निरंतर अपना विश्वास खोती जा रही पत्रिकारिता के सम्मान को पुनरस्थापित करना है। झाबुआ मीडिया क्लब का गठन करने के लिए जिला मुख्यालय के चुनिंदा पत्रकार सर्किट हाउस में एकत्रित हुए। यहां एक स्वर में सभी ने कहा कि जिला मुख्यालय पर एक ऐसे संगठन की आवश्यकता है जो पत्रकार और पत्रकारिता के हित मे मजबूती के साथ कार्य करे। जिससे पिछले कुछ समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में जो रिक्त स्थान आया है उसकी पूर्ति की जा सके। शीघ्र ही एक कोर कमेटी के गठन के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की जाएगी जो क्लब में पत्रकारों के प्रवेश ओर अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर नीतिगत निर्णय लेगी।
इस मौके पर आलोक द्विवेदी, अहद खान, वीरेंद्र सिंह राठौर, निकलेश डामोर, अमित शर्मा, हरीश यादव, रितेश त्रिवेदी, अमित जादौन, दिनेश वर्मा, विपुल पांचाल, अंकित जैन, यश, राकेश पोद्दार, पंकज मालवीय, मयंक भावसार, रिंकु रूनवाल आदि मौजूद थे।