सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका के भाई यशवर्धन सिंह भोपाल में अपनी बेटी को लेकर शूटिंग चैंपियनशिप में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें अपने रिश्तेदारों से बिपिन रावत से जुड़े हादसे की जानकारी हुई.
CDS बिपिन रावत की पत्नी के भाई यशवर्धन सिंह.
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई. हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. वहीं, सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका के भाई यशवर्धन सिंह भोपाल में अपनी बेटी को लेकर शूटिंग चैंपियनशिप में शामिल होने पहुंचे थे.
इस दौरान उन्हें अपने रिश्तेदारों से बिपिन रावत से जुड़े हादसे की जानकारी हुई. वहीं इसके कुछ समय बाद ही उन्हें आर्मी के अफसरों की ओर से भी फोन किया गया और तत्काल परिवार समेत दिल्ली आने के लिए कहा गया है. यशवर्धन अपनी पत्नी के साथ दिल्ली रवाना हो रहे हैं, वहीं मधुलिका रावत की मां शहडोल से कल दिल्ली के लिए रवाना होंगी. मधुलिका रावत का परिवार फिलहाल शहडोल में रहता है, जहां उनकी मां और उनके भाई हैं. यशवर्धन ने बताया कि उन्हें अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन उनका परिवार काफी चिंतित है.
उन्होंने टीवी9 के साथ बातचीत में कहा कि वह एक सम्मानित पद पर हैं. पूरा देश उनकी सलामती की दुआ कर रहा है. लेकिन अफसरों की ओर से जिस तरह उन्हें खबर मिली है उससे ऐसा लग रहा है कि कोई बड़ी दुर्घटना हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आर्मी के अफसरों से मुलाकात के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर क्या हुआ है.
DNA टेस्टिंग से होगी पहचान
जानकारी के मुताबिक समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने बताया कि इस हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्टिंग की जाएगी.
वायुसेना ने दी हादसे की जानकारी
वायुसेना के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत सवार थे. वायुसेना ने इस हादसे की पुष्टि की है. वायुसेना ने ट्वीट कर बताया, ‘वायुसेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे, उसका तमिलनाडु के कून्नर के पास एक्सीडेंट हो गया है.’