Home Uncategorized आयुष्मान कार्ड बनाकर आयुष्मान भारत योजना में लाभान्वित करने में डाॅ. इन्दरसिंह...

आयुष्मान कार्ड बनाकर आयुष्मान भारत योजना में लाभान्वित करने में डाॅ. इन्दरसिंह चौहान मध्यप्रदेश में प्रथम

103
0

झाबुआ।राकेश पोद्दार।नगर संवाददाता। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सितम्बर 2018 से जून 2021 तक नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई जिला चिकित्सालय झाबुआ के द्वारा 1351 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाकर आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित किया गया। इस योजना के डाॅ. इन्दरसिंह चौहान के द्वारा 590 आयुष्मान कार्ड बनाकर योजना में लाभान्वित कर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस संबंध में आयोजित वीडियों कान्फे्रशिंग आयोजित थी। जिसमें डाॅ. इन्दरसिंह चौहान को बधाई प्रेषित की गई थी।

कलेक्टर  सोमेश मिश्रा के द्वारा पुष्पगुच्छ से डाॅ.  इन्दरसिंह चौहान को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जे.पी.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.  राहुल गणावा, सिविल सर्जन डाॅ. . बी.एस.बघेल,  जय वाघेला आयुष्मान भारत कार्ड के प्रभारी भी उपस्थित थे।