भोपाल। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही है इस बीच ही एक खबर मिसरोद क्षेत्र से सामने आईं जहां इस आरोपी युवक ने 5 साल की एक मासूम का अपहरण कर लिया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और 18 घंटे के अंदर आरोपी को हिरासत में लिया गया इसके साथ ही असली वजह का खुलासा हुआ है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के मिसरोद क्षेत्र से खबर सामने आईं जहां करीब 25 दिन पहले एक परिवार रहने आया। जहां पति-पत्नी अपनी 5 साल की मासूम के साथ किराए के एक मकान में रहने लगे। कुछ दिन तक काम तलाश करने के बाद उन्हें कोई खास काम नहीं मिला। ऐसे में पति एक कॉलोनी में गार्ड का काम करने लगा। जहां उनकी पहचान 23 वर्षीय रामचरण से हुई। जहां जान पहचान के चलते युवक का घर आना-जाना हो गया। जहां आरोपी रामचरण बच्ची की मां को पसंद करने लगा था। काम नहीं चलने के कारण परिवार वापस जाने लगा तब ही रामचरण ने मौके का फ़ायदा उठाकर बच्ची को अगवा कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज
इस संबंध में, पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ में आरोपी रामचरण ने बताया कि, बच्ची की मां के दूर जाने के कारण उसने इस कारनामे को अंजाम दिया जहां बच्ची को अगवा करके अपनी बुआ के घर छुपा कर रखा था। मामले में बच्ची के पिता ने आरोपी रामचरण पर संदेह जताया था जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की जिसके बाद मिसरोद पुलिस ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे बच्ची को आरोपी के बताए घर से बरामद कर लिया वहीं आरोपी पर अपहरण का मामला दर्ज किया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rnindianews2 के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।