बैतूल। जिला मुख्यालय पर बुधवार 05 मई 2021 को ब्लड कलेक्शन वैन के माध्यम से रक्तदान शिविर की शुरुआत हुई। ब्लड कलेक्शन वेन को विनोबा वार्ड के शिव मंदिर परिसर में शिव शिवांस समिति के अध्यक्ष मनोज (कालू) आहूजा, उपाध्यक्ष आनंद राठौर, सचिव मनीष धोटे ने पूरा सहयोग प्रदान किया। शिव मंदिर प्रांगण में ब्लड वैन कलेक्शन में कुल 20 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।
इस अवसर पर ब्लड कलेक्शन वैन पर चिकित्सक डॉ.अंकिता सिते सहित उनका स्टाफ पदमा पवार, रमेश जैन, राजेश बोरखड़े पूरे समय मुश्तैदी से तैनात रहे और रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई करते नजर आए। शिव मंदिर परिसर में आई वैन में अमित राठौर, रूपेश हिराणी, श्रीमति पूनम हिराणी, प्रणय राठौर, नितिन धोटे, पंडित कुमार साहू, अभिषेक पाटनकर, रोहित साहू, रूपेश आहूजा, वर्षा भूमरकर, महेन्द्र सूर्यवंशी, आयुष बाथरी, अनिल मालवीय, शिवशरण, नीरज परिहार, शंकर, सिद्धू बरैया बडोरा बैतूल राजा ढाबा के समस्त स्टाफ, कनिष्का, हर्षा छेमानी ने रक्तदान किया।