भापजा प्रत्याशियो के लिये भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की
झाबुआ। राकेश पोद्दार। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गिय को 23 सितम्बर शुक्रवार को पहुचकर रोड शो किया गया। उनके आगमन पर भापजा पदाधिकारियो ने बडी पुष्प मालाओ से भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय राजगढ नाके पर स्थित पंडित दिनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने भी माल्यार्पण किया।
श्री विजयवर्गिय का रोड शो किषनपुरी क्षेत्र से प्रारंभ हुआ। जहां पर भाजपा प्रत्याषी श्रीमती बसंती धनसिंह बारिया एवं धनसिंह बारिया सहित कई कार्यकर्ता के द्वारा श्री विजयवर्गिय का पुष्प मालाओ से स्वागत कर आर्षीवाद लिया और साथ ही उनके साथ रोड शो में हिस्सा लेकर भाजपा के पक्ष मे मतदाताओ से मतदान की अपील की। इसी कडी में रोड शो आगे बढते हुये राजगढ नाका , गोपाल कॉलोनी, बाबेल कम्पाण्ड, मे भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
इसी कडी में बाबेल कम्पाउंड में भाजपा के दिग्गज प्रत्याषी लाखनसिंह सोलंकी द्वारा भी श्री विजयवर्गिय को बडी पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। वही वार्ड वासियो ने भी रोड शो मे पुष्पो से स्वागत किया गया। इसके उपरांत राजवाडा चौक पर पहुचकर लोगो को रथ से ही संबोधित किया और सभी मतदाताओ से भाजपा के पक्ष मे वोट कर झाबुआ के 18 ही वार्डाे में भाजपा के प्रत्याषियो को जीत दिलाने के लिये अपील की। वही श्री विजयवर्गिय ने यह तक कहा कि बृजेन्द्र चुन्नू शर्मा को पुरे 18 वार्डाे की जीत के लिये कहा।
रोड शो के द्वारा जगह जगह चौराहो पर श्री विजयवर्गिय के रोड शो का फुलो से स्वागत किया गया। इसके उपरांत हर वार्डाे से रोड शो को करते हुये श्री विजयवर्गिय द्वारा दिलीप गेट होते हुये स्व. दिलीपसिंह भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने रोड शो का समापन किया। वही सभी कार्यकर्ताओ से पुरे जोर शोर से मतदान को लेकर मतदाताओ को भाजपा के पक्ष में करने का आग्रह करने की बात कही।