भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच (COVID-19 Test) के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच फ्री में की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई में सरकार ने यह फैसला किया है. कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में फ्री कोरोना टेस्ट के लिए फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा प्रदेश में ऑक्सीजन बेड की संख्या को बढ़ाकर 3700 किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश में ऑक्सीजन बेड की संख्या 11700 हो जाएगी. वहीं सरकार ने 700 आईसीयू बेड बढ़ाने का भी फैसला किया है.