Home Uncategorized गोकशी कांड के आरोपियों पर रासुका लगाने का मामला, BSP सुप्रीमों के...

गोकशी कांड के आरोपियों पर रासुका लगाने का मामला, BSP सुप्रीमों के ट्वीट के बाद बैकफुट पर सरकार

35
0
पीसी शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार अपने घोषणा पत्र के मुताबिक ही काम कर रही है. शर्मा ने कहा कि अगर मायावती को कुछ भी गलत लग रहा है तो वो प्रदेश सरकार को लिख सकतीं हैं. हम उस पर आपस में चर्चा कर सकतें हैं.तो वहीं प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि जिन लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है वो आदतन अपराधी हैं, बाला बच्चन ने कहा कि मेरी जानकारी में जिन अपराधियों पर रासुका की कार्रवाई की गई है, वह धारा 110 और आदतन अपराधी हैं. मेरे पास जो फीडबैक आया है कि आदतन अपराधियों पर यह कार्रवाई की गई है.
इसके साथ ही गृहमंत्री बच्चन ने गौ हत्या के कारण रासुका की कार्रवाई से इनकार करते हुए कहा है कि इन लोगों पर जो रासुका की कार्रवाई की गई है, वो ऐसे लोग हैं जिनके खिलाफ बहुत सारे केस कई धाराओं में पंजीबद्ध हैं. इनकी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के कारण यह कार्रवाई की गई है और इसी कारण रासुका लगाई गई है.
वहीं इस मामले में कमलनाथ सरकार के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि ‘कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह उन मुसलमानों पर कार्रवाई की, जिन पर गायों के मारने का संदेह था. हम वही कर रहे हैं जो घोषणा पत्र में वादा किया गया है. अगर उन्हें लगता है कि कुछ अनैतिक है, तो वो हमें लिखे, हम इस पर चर्चा करेंगे. बीजेपी और कांग्रेस की कोई तुलना नहीं है.
गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कमलनाथ और योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. मायावती ने दोनों सरकार को आतंक और अति निंदनीय बताया है. मायावती ने ट्वीट कर की प्रदेश सरकार की निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस की MP सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी की तरह गौ हत्या के शक में मुसलमानों पर रासुका के तहत बर्बर कार्रवाई की है. अब UP बीजेपी सरकार ने AMU विवि के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया. दोनों सरकारी आतंक है व अति-निन्दनीय। लोग फैसला करे कि दोनों सरकारों में क्या अन्तर है?