Home Bhopal देश का सबसे बड़ा भारत माता का मंदिर भोपाल में; मुख्यमंत्री ...

देश का सबसे बड़ा भारत माता का मंदिर भोपाल में; मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने किया निरक्षण

520
0

Highlights

14 एकड़ में 35 करोड़ की लागत से बनेगा भारत माता मंदिरभारत माता सहित लगेगी देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले121 स्वत्रंता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा

भोपाल. भोपाल एयरपोर्ट रोड स्थित मनुभावन टेकरी पर देश का सबसे बड़ा भारत माता का मंदिर बनने जा रहा है , तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा जी के आग्रह पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मनुभावन टेकरी पर भारत माता मंदिर के निर्माण हेतु 14 एकड़ जमीन आवंटित की थी,तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा ने भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया , निर्माण तेजी से प्रारम्भ हुआ परन्तु कॉंग्रेस की सरकार आते ही निर्माण कार्य बंद हो गया था , आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री भूपेंद्र सिंह , पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने भारत माता मंदिर का निरक्षण कर मुख्यमंत्री ने भारत माता मंदिर का निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिया एंव नगर निगम द्वारा 20 करोड़ की राशि भी आवंटित की थी , इस अवसर पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया एंव बताया कि भारत माता मंदिर 14 एकड़ में 35 करोड़ की लागत से बनाया जाना है , जिसमे 10 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है मंदिर में भारत माता की प्रतिमा के साथ साथ 121 स्वत्रंता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा ,भव्य मुक्ताकाश मंच , भव्य फाउंटेन के साथ साथ ये मंदिर देश का सबसे बड़ा एंव भव्य के साथ साथ पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाएगा , इस भव्य मंदिर को देखने के लिए देश विदेश के लोग आएंगे एंव आने वाली पीढ़ी के लिए भारत माता का मंदिर एक मिल का पत्थर साबित होगा एंव भव्य मंदिर के निर्माण से उनको भविष्य की जानकारी भी प्राप्त होगी ।