झाबुआ।राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। बिना परमिट ऑटो पर कार्यवाही आज भी जारी रही । इसी क्रम में आरटीओ कृतिका मोहटा द्वारा आज थांदला , मेघनगर क्षेत्र में सघन चैकिंग की गई । कुल 05 ऑटो ओर 01 मेजिक बिना परमिट पाए जाने पर जप्त कर नजदीकी थानों में खड़े करवाये गए । त्ज्व् द्वारा बताया गया कि ये चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा , साथ ही ऑटो चालकों से अपील की गई कि आप बिना परमिट ऑटो संचालित न करे। नियमानुसार अपने दस्तावेज पूर्ण करवाने के बाद ही ऑटो संचालन करे । इस हेतु ऑटो चालक स्वयं अपने दस्तावेज पूरे करवाने हेतु कार्यालय आये। गौरतलब हो कि आज ऑटो के परमिट निराकरण हेतु अवकाश के दिन भी आर टी ओ कार्यालय खुला रहा।