झाबुआ।राकेश पोद्दार। नगर संवादाता। पर्यावरण की सुरक्षा एवं आॅक्सिजन की व्यक्ति को जरूरत के लिये साथ ही प्रदूषण को कम करने के लिये कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा एक अभिनव पहल की जा रही है। जिसमें जिले मे जीस किसी भी व्यक्ति को यदि बंदूक का लायसेंस के लिये आवेदन किया जायेगा उसे सर्वप्रथम कम से कम 10 पौधे रोपकर उसका फोटो आवेदन के साथ चस्पा करना अनिवार्य होगा। इससे जहां जिले में हरियाली को बढाने एवं लोगो में जनजागृति लाने के लिये एक छोटा सा प्रयास पर्यावरण की सुरक्षा के लिये पहला कदम उठाया है। जिससे की बढते प्रदूषण को कम करने मे कई हद तक यह प्रयास कामयाब होगा।