मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दो सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं दो बीएलओ किए गए मनोनीत
झाबुआ। राकेश पोद्दार। श्री पद्म वंशीय मेवाड़ा राठौर (तेली) समाज झाबुआ के चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर जारी है। पिछले दिनों समाज के वरिष्ठजनों की बैठक मंें मुख्य निर्वाचन अधिकारी समाज के वरिष्ठ महेष राठौर को बनाए जाने के साथ चुनाव समिति में 8 सदस्य भी मनोनीत किए गए।
इसकी अगली कड़ी में 27 अगस्त, शनिवार शाम को चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक पैलेस गार्डन पर आयोजित हुई। जिसमें समाज के चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तथा सुव्यवस्थित तरीके से किस तरह संपादित किए जाएं, इस पर विचार-विर्मश किया गया। चुनाव की अगली प्रक्रिया में मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेष राठौर की अनुसंषा पर सर्व-सम्मति से दो सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकरलाल राठौर एवं मोहनलाल राठौर को बनाया गया। साथ ही समाज के 18 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त मतदाताओं की सूची तैयार करने के लिए दो बीएलओ युवा विजय राठौर एवं कपिल राठौर नियुक्त किए गए।
31 अगस्त तक किया जाएगा सर्वे कार्य
उक्त बीएलओ द्वारा आगामी 31 अगस्त, बुधवार तक शहर में समाजजनों के घर-घर जाकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त मतदाताओं का सर्वें एवं सूची तैयारी कर 1 सितंबर तक चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। चुनाव समिति द्वारा मतदाता सूची का सूक्ष्मता से अवलोकन एवं जांच बाद 3 सितंबर तक समाज की धर्मशाला पर प्रकाशन होगा। बैठक में चुनाव समिति के अन्य सदस्यों में गोपाल राठौर, किर्तिष राठौर, कैलाश राठौर एवं जयप्रकाश राठौर आदि भी उपस्थित रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेष राठौर ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने हेतु लगातार तैयारी एवं बैठकों का दौर आगामी दिनांे में भी जारी रहेगा।