Home Jhabua आप सभी प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहने के साथ पुलिस विभाग...

आप सभी प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहने के साथ पुलिस विभाग को सतत जिले को अपराध मुक्त एवं नशा करने में भी पूर्ण सहयोग प्रदान करते रहे -ः एसपी श्री अगम जैन

26
0

पुलिस स्मृति दिवस एवं पुलिस झंडा दिवस के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को प्रदान किए गए पुरस्कार
युवा खिलाड़ी उमंग सक्सेना एवं डॉ. राहुल गणावा के साथ गुड मार्निंग क्लब कॉलेज मैदान के कार्यों की सराहना की गई

झाबुआ। राकेश पोद्दार। मप्र शासन गृह विभाग भोपाल के निर्देश एवं जिले के युवा पुलिस कप्तान श्री अगम जैन के मार्गदर्शन में विगत 21 से 31 अक्टूबर तक जिले में 10 दिवसीय पुलिस स्मृति दिवस एवं पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला पुलिस विभाग तथा जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी रखी गई। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को 31 अक्टूबर, सोमवार दोपहर 12 बजे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी श्री जैन ने कहा कि आप सभी प्रतियोगियांे ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लेकर जो शानदार प्रदर्षन किया है, उसके लिए मैं आप सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूॅ। आपको भविष्य में भी अपनी नैतिक जिम्मेदार का निर्वहन करते हुए अपने आस-पड़ौस, कॉलोनी और गली-मौहल्लों में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाएं होने पर तत्काल ही पुलिस को सूचना देना है। आपका नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। एएसपी पीएल कुर्वे ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए हमेषा तत्पर है। पुलिस का काम डर का माहौल निर्मित करना नहीं है, अपितु एक स्वच्छ और अपराध मुक्त समाज बनाना है। संक्षिप्त कार्यक्रम का संचालन आरआई एवं ट्राफिक इंचार्ज ठा. रणजीत सिंह ने किया।
यह प्रतियोगिताए रखी गई और यह रहे विजेता
10 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गें जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक रूप से भी चित्रकला, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, बैडमिंटन एवं मैराथन दौड़ आदि का आयोजन किया गया। जिनमें विजेताओं को ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम युवा खिलाड़ी उमंग सक्सेना एवं डॉ. राहुल गणावा, मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम विनिया सिंगाड़, द्वितीय शिवा रावत एवं तृतीय स्थान राजपाल अजनार ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम कु. अनुष्का भूरिया, द्वितीय पारी निनामा एवं तृतीय मुस्कान भूरिया रहीं। महिला वर्ग में प्रथम श्रीमती मोना गुंडिया, द्वितीय श्रीमती विनीता बारिया एवं तृतीय स्थान पर सुश्री सलोनी सोनगरा रहीं। विशेष वर्ग सीनियर सीटीजन में प्रथम स्थान श्रीमती प्रफुल्ला शर्मा ने हासिल किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष मे प्रथम तनिषा गोस्वामी एवं द्वितीय दुर्गा दुबे, विपक्ष में प्रथम गुनगुन डबगर एवं द्वितीय प्रियांशु राणावत रहंीं। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुनगुन बहुगुणा एवं द्वितीय स्थान खुशी मकवाना ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दुआ भूरिया एवं द्वितीय स्थान पर लिंषी पांचाल रहीं।
एएसआई श्री चौहान के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
उक्त पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बाद पुलिस थाना पेटलावद में पदस्थ एएसआई विरेन्द्रसिंह चौहान 31 अक्टूबर-2022 को सेवानिवृत्त होने पर संक्षिप्त विदाई समारोह रखा गया। जिसमें पुलिस कप्तान श्री जैन एवं अतिरिक्त पुलिस कप्तान श्री कुर्वे ने सेवानिवृत्त एएसआई श्री चौहान के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर एएसआई श्री चौहान ने बताया कि वह 17 मार्च 1981 से झाबुआ जिले में रहते हुए अब तक करीब 8-10 थानों और चौकियों मंे पदस्थ रह चुके है। उन्हांेने अपनी पूरी नौकरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्ण की। इस अवसर पर श्री चौहान के परिवारजनों विशेषकर पुत्र-पुत्रियांे ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें पूरी मेहनत और लगनता से उच्च षिक्षा ग्रहण करवाई। जिसके कारण आज वह सभी उच्च पदो पर आसीन है। अंत में पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से एएसआई श्री चौहान का पुष्पमाला और पुष्प गुच्छ से स्वागत करने के साथ उपहार भेंट किया गया। सभी ने कर्तल ध्वनि से उनके कार्येकाल की सराहना की। अंत में सभी के प्रति आभार रक्षित निरीक्षक एवं ट्राफिक इंचार्ज ठा. रणजीत सिंह ने माना।