झाबुआ। राकेश पोद्दार। पॉलिटेक्निक कॉलज के छा.ो के बीच हुए विवाद मामले मे पुलिस अधीक्षक पर मुख्यमंत्री द्वार निलंबन की कार्यवाही किए जाने के बाद प्रभारी प्राचार्य पर भी कार्यवाही कर उनका भी स्थानांतरण कर दिया गया। शासन ने प्रिंसिपल को हआ दिया है। एक दिन पूर्व ही इस संबंध मे आदेष जारी हुये है।
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग भोपला के अपन सचिव डॉ एम आर धाकड द्वारा 3 अक्टॅूम्बर का जारी आदेश 1760/883124/2022 /42-1 के अनुसार गिरिष गुप्ता प्रभारी प्राचार्य झाबुआ का स्थानांतरण बुरहानपुर कर दिया गया है। जबकि एक अन्य आदेष मे श्री गुप्ता के स्थान पर राजेश परोहा की पदस्थापना झाबुआ पॉलिटेक्निक कॉलेज मे की गई है। जिनका स्थानांतरण मंडला से किया गया है। ज्ञातव्य है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रो के दो समूह मे हुए विवाद के बाद छात्रो से अभद्र भाषा मे बात करने पर मुख्यमंत्री षिवराजसिं चौहान द्वारा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी पर कार्यवाही करते हुये पहले स्थानांतरण और फिर निलंबन किए जाने के बाद थाना प्रभारी को भी हटा दिया गया था। इस पूरी घटना मे प्रिंसिपल अभी तक बचे हुये थे। देर से ही सही लेकिन शासन ने कार्यवाही करते हुये उन्हे भी हटा दिया है।