श्रीमती रजनी सिंह होंगी झाबुआ कलेक्टर
झाबुआ। राकेश पोद्दार। जिले में नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया के बीच ही मप्र शासन से आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों के तत्काल ही तबादले करने के साथ निलंबन भी किए जा रहे है। यह जिले की सत्तारूढ़ गुटिय राजनीति के चलते प्रषासनिक और पुलिस स्तर पर बड़ी सर्जरी के तौर पर सामने आ रहा है। 19 सितंबर, सोमवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास के एक छात्र के साथ पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी की अशोभनीय बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद यह ऑडियों भोपाल तक पहुंचने पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने तत्काल ही कांफ्रेंस कर सीएस एवं डीजीपी को झाबुआ एसपी को हटाकर उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजने के निर्देश जारी कर दिए थे। बाद ऑडियों की सत्यता पाए जाने पर सीएम श्री चौहान ने एक जिम्मेदार आईपीएस अधिकारी द्वारा छात्रों के साथ इस तरह अमर्यादित भाषा और अपशब्दों का प्रयोग करने के चलते बाद उन्हें निलंबित भी कर दिया।
जिले के पुलिस महकमे में सीएम श्री सिंह द्वारा बड़ी सर्जरी करने के बाद अगले दिन 20 सितंबर, मंगलवार को जिला प्रशासन में भी बड़ी सर्जरी करते हुए दोपहर 12.30 बजे मप्र शासन के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बेस द्वारा पत्र जारी करते हुए वर्तमान झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा का भी स्थानांतरण करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना मप्र शासन उप-सचिव के पद पर की है। उनका जिले में भ्रष्टाचार के आरोपो के बीच तबादला किया जाना बताया जा रहा है। उनके स्थान पर अब झाबुआ जिले की नई कलेक्टर वर्तमान अपर आयुक्त राजस्व संभाग इंदौर वर्ष 2013 बेंच की वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह होगी। ज्ञातव्य रहे कि श्रीमती सिंह मूलतः मप्र के सतना जिले की निवासी होकर वर्तमान आलीराजपुर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की धर्मपत्नि है। वह पिछले करीब दो माह पूर्व ही अपर आयुक्त पद पर रहते हुए झाबुआ आई थी, जहां कलेक्टोरेट के प्रवेश द्वार पर ही तत्कालीन कलेक्टर सोमेष मिश्रा ने उनका पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन कर आगवानी थी। यहां उन्होंने जिले के समस्त विभागों के प्रमुखों और वरिष्ठ प्रषासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश भी जारी किए थे।
संभवतः 21 सितंबर, बुधवार को सुबह कलेक्टर कार्यालय में ग्रहण करेगी पदभार
मप्र शासन के मुख्य सचिव की ओर से तत्काल में ही उक्ताषय के आदेश जारी करने के बाद प्रशासनिक क्षेत्र में तेजी से हलचल मच गई है। वहीं उक्ताषय के आदेश की प्रतिलिपि अपर आयुक्त श्रीमती सिंह को भी प्राप्त होने के बाद उन्होंने संभागायुक्त डॉ. पवनकुमार शर्मा से मुलाकात पश्चात् वह झाबुआ कलेक्टर के पद पर ज्वाईनिंग होने हेतु जल्द ही प्रस्थान करने की खबर मिली है। श्रीमती सिंह संभवतः 21 सितंबर, बुधवार को सुबह कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर सकती है, चूंकि जिले में वर्तमान में नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया चलने से उन्हें जल्द ही पदभार ग्रहण कर व्यवस्था संभालना आवश्यक है।
मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में श्रीमती रजनी सिंह को सुश्री रजनी सिंह बताया
मप्र शासन के मुख्य सचिव की ओर से ताबड़तोब जारी किए गए प्रशासनिक स्तर पर इस बड़े फैरबदल के पत्र में त्रुटिवश श्रीमती रजनी सिंह को सुश्री रजनी सिंह बताया गया है। वहीं जारी लेटर में उक्त दोनो वरिष्ठ अधिकारियों की आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से पद स्थापना करने की बात कहीं गई है। जिले में नगरीय निकाय चुनाव की अत्यधिक राजनैतिक सरगर्मियों के बीच जिले के मुखियाआंे के रूप में कलेक्टर एवं एसपी पर यह बड़ी गाज गिरने के बड़े मायने लगाए जा रहे है।
जिले के प्रशासन और पुलिस महकमें में किस तरह की छाप छाड़ेंगी यह बड़ी कार्रवाई … ?
पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी का तो छात्र के साथ अशोभनीय एवं अमर्यादित भाषा में ऑडियों वायरल होने से उन्हें पद से हटाया जाना लाजमी नजर आता है, लेकिन उन्हें निलंबित ही कर देना और इसके बाद अगले दिन अचानक से तत्काल ही कलेक्टर सोमेश मिश्रा का भी स्थानांतरण कर देना सत्तारूढ़ पार्टी की जिले की राजनैतिक गलियारों की अत्यधिक गुटिय राजनीति और सक्रिय राजनीति को प्रदर्शित करता है। वहीं यह बता पाना भी मुश्किल है कि ताबड़तोड़ ही शासन स्तर से जिले में चुनावांे के दौरान कार्य करने के बीच ही वर्तमान कलेक्टर का अचानक से स्थानांतरण कर देना जिले के प्रषासनिक क्षेत्र में क्या छाप छोड़ेगा … ?
जल्द ही होगी नवीन एसपी की पद स्थापना
वहीं जिले के पुलिस कप्तान का भी बदत्तमीजी का ऑडियो वायरल होने के बाद ना केवल स्थानांतरण करते हुए निलंबित भी कर देना, जिले की पुलिस कार्यप्रणाली में आगामी दिनों में किस तरह के बदलाव लाएगा, यह समझ से परे नजर आता है … ! इस बीच सूत्रों से मिल रहीं जानकारी के अनुसार मप्र शासन गृह मंत्रालय विभाग से नवीन पुलिस अधीक्षक की भी जल्द ही पदस्थापना की जाएगी। जिसमें जिले में पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे मनोहर सिंह मंडलोई की भी इस पद पर पदस्थापना की बात सामने आ रहीं है।