झाबुआ । । राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। खेल ओर युवा कल्याण विभाग के पुलिस लाईन मे नवनिर्मित सिंथेटिक लान टेनिस कोर्ट का लोकार्पण माननीय प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार के द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2022 को किया गया। जिले को सिंथेटिक लान टेनिस कोर्ट की सौगात पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे प्राप्त हुई है। लान टेनिस कोर्ट मे खेलने हेतु प्रवेश प्रारम्भ है, खेलने के इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन जिला खेल ओर युवा कल्याण विभाग झाबुआ मे कार्यालयीन समय मे करवा सकते है। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियो के लिए पंजीयन शुक्ल रु 1000/- एव मासिक शुल्क रु 200/- प्रति माह, 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियो के लिए पंजीयन शुल्क रु 500/- एव मासिक शुल्क रु 100/- प्रति माह जमा करवाना होगा । खिलाड़ियो को अपनी खेल कीट स्वयं लाना होगी ।