Home Hoshangabad कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की निर्देशानुसार अवैध शराब विक्रेता के विरुद्ध जिला...

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की निर्देशानुसार अवैध शराब विक्रेता के विरुद्ध जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही, अवैध निर्माण किए  ध्वस्त, चला बुलडोजर 4 अतिक्रमण हटाएं गए

116
0

नर्मदापुरम. जिले में भू माफियाओं , शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की निर्देशानुसार राजस्व, पुलिस, आबकारी एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर नर्मदापुरम शहर के अवैध शराब कारोबारी श्री नीतेश कुचबंदिया के अवैध निर्माण को ध्वस्त किए गए। एसडीएम नर्मदापुरम श्रीमती वंदना जाट ने बताया कि उक्त अवेध शराब कारोबारी के शहर के ईदगाह क्षेत्र स्थित एक मकान एवं एक दुकान को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। साथ ही इटारसी रोड स्थित दुकान जहां से लगातार अवैध शराब के विक्रय की शिकायत मिल रही थी, उसे भी तोड़ा गया हैं।

एसडीएम श्रीमती जाट ने बताया कि इसी प्रकार अन्य कार्यवाही में अवैध शराब विक्रेता लक्खा एवं बंटी गोस्वामी की छोटी पहाड़िया स्थित दुकान जहां से अवैध शराब का विक्रय किया जाता था, उसे ध्वस्त कर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम ने बताया की आज की कार्यवाही में 4 अतिक्रमण हटाए गए।

       कार्यवाही के दौरान एसडीओपी मंजू चौहान, तहसीलदार श्री शेलंद्र बडोनिया, सीएमओ श्री विनोद शुक्ला सहित राजस्व, पुलिस एवं आबकारी का बल उपस्थित रहा।