Home Jhabua सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा ‘‘एक दवा निराली, 15 सैकेंड की ताली’’...

सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा ‘‘एक दवा निराली, 15 सैकेंड की ताली’’ का अनूठा और अद्भुत आयोजन 12 अगस्त को पैलेस गार्डन पर

53
0

वृहद आयोजन को लेकर महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

झाबुआ। राकेश पोद्दार। सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा शहर में एक अनूठा और अद्भुत आयोजन ‘‘एक दवा निराली, 15 सेकेंड की ताली’’ का वृहद स्तर पर आगामी 12 अगस्त, शुक्रवार को शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक आयोजन किया जाएगा, जो इस बार राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति से परिपूर्ण रहेगा।
जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि आयोजन की मुख्य विशेषता में सबसे ऊंचे मंच पर स-सम्मान रखे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और भारत माता की तस्वीर की आरती के साथ इसका आगाज किया जाएगा। महाआरती शहर के किन्नर समाज की बहनों द्वारा की जाएगी। इसके अलावा अन्य आकर्षण में आयोजन स्थल के प्रवेश द्वार पर इस दिन रक्षाबंधन पर्व होने से समस्त आंगतुकों को प्रवेश द्वार पर ही तिलक कर रक्षा सूत्र किन्नर समाज की बहनों द्वारा बांधे जाएंगे। ‘‘हर घर, तिरंगा महाभियान’’ के अंतर्गत सेल्फी पाईंट बनाया जाएगा। पूरे गार्डन को राष्ट्रीय थीम पर एवं ब्लूनस, चमकीली पन्नीयों आदि से सुंदर रूप से सजाया जाएगा। समापन पर 1500 निःशुल्क तिरंगो का भी वितरण कर प्रत्येक नागरिक से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों और दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु आव्हान किया जाएगा।

लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
उक्त वृहद और अनूठे आयोजन को लेकर सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ की महत्पूर्ण बैठक 9 अगस्त, मंगलवार को दोपहर स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित सामाजिक महासंघ के जिला महासचिव उमंग सक्सेना, वरिष्ठ अरविन्द व्यास, पीडी रायपुरिया, प्रदीपकुमार अरोरा ‘पीकू भाई’, विनोदकुमार जायसवाल, कमलेश पटेल, भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’, महेश बैरागी, महासंघ के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, युवा हार्दिक अरोरा, डॉ. संतोष प्रधान, पं. विष्णु व्यास, अब्दुल रहीम ‘अब्बु दादा’, महिलाओं में श्रीमती कुंता सोनी, अनिता जाखड़, हरिप्रिया निगम आदि ने अपने-अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किए। वृहद आयोजन के क्रम में ही 15 निःशुल्क झंडों की व्यवस्था सामजिक महासंघ के जिला महासचिव उमंग सक्सेना की ओर से की गई है। 5 हजार निमंत्रण-पत्रक के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार संदीप जैन ‘राजरतन’ है। वहीं शहर में 5 होर्डिंग युवा व्यवसायी राकेश बिलवाल के सौजन्य से लगाए गए है।

वरिष्ठ समाजसेवी राजेश नागर का किया जाएगा अभिनंदन
सामाजिक महासंघ के संगठन मंत्री हरिश शाह लालाभाई ने बताया कि भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ महाभियान अंतर्गत आयोजित उक्त कार्यक्रम मको‘‘प्राकृतिक जीवन जीने की कला’ नाम दिया गया है। इस दौरान आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश नागर, जिनके माध्यम से भी पूर्व में उक्त अद्भूत आयोजन वर्ष 2014 में हो चुका है, इस बार यह आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। उनका भी अभिनंदन किया जाएगा। समारोह में अतिथि के रूप में जिलाधीश सोमेश मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। सामाजिक महासंघ के समस्त पदाधिकारी-सदस्य और मातृ शक्तियां इस दौरान राष्ट्रीय थीम की ड्रेस-कोड में मौजूद रहेगी। सामाजिक महासंघ द्वारा उक्त आयोजन में शहर के सभी सामाजिक, धार्मिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यों, समाजजनों, गणमान्यजनों, बुद्धिजीवी और सभी लोगांे से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर सफल बनाने की अपील की गई है।