Home Jhabua कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए 18 हजार 500 का लक्ष्य निर्धारित किया गया-...

कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए 18 हजार 500 का लक्ष्य निर्धारित किया गया- कलेक्टर सोमेश मिश्रा

46
0

झाबुआ।राकेश पोद्दार ।नगर संवाददाता। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए 18 हजार 500 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें झाबुआ शहर हेतु – 1000 , कल्याणपुरा- 4350, मेघनगर- 4780, थांदला-3150, पेटलावद-1000, रामा-450 एवं राणापुर 3770 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिले में वैक्सीनेशन के लिए 164 सेंटर बनाए गए थे। जहां पर सघन टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला एवं जिला अधिकारी द्वारा सतत रूप से भ्रमण कर शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए ग्रामांे में पहुंचे है। आज शाम 4 बजे कलेक्टर महोदय के द्वारा इस बाबत समीक्षा बैठक रखी गई है। जिसमें सभी जिला अधिकारी उपस्थित होंगे एवं अनुभाग, जनपद पंचायत एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय से वीडिया कान्फे्रंसिंग के माध्यम से जुडेगें। इस बैठक के पश्चात आगामी माह जनवरी 2022 में आयोजित समाधान आनलाइन वीडिया कान्फे्रंसिंग में चयनित शिकायतों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।