Home Jhabua नगर के रामकृष्ण नगर में एक नव नियुक्त आरक्षक ने की आत्महत्या...

नगर के रामकृष्ण नगर में एक नव नियुक्त आरक्षक ने की आत्महत्या पुलिस को मौके पर मिला सुसाइड नोट जांच मे जुटी

143
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। नगर के रामकृष्ण नगर में एक नवनियुक्त आरक्षक ने आत्महत्या की है। जिसमें मौंके पर पहुची पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमे लिखा था कि अपनी माॅ मैरी भूरिया की मृत्यु भी आज ही के दिन दो वर्ष पूर्व होना बताया है ओर भावुक लेख के बाद आरक्षक ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट मे अन्य बाते भी लिखी है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया है कि मृतक नव आरक्षक का नाम अभिषेक भूरिया है। इनकी माता की दो साल पहले इंदौर में मृत्यु हुई थी उसकी जगह इन्हे अनुकम्पा के रूप मे नियुक्ति दी गई थी।