झाबुआ। राकेश पोद्दार। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों हेतु सामग्री वितरण स्थान पर बैरिकेट्स एवं काउंटर की जानकारी ली गई तथा निर्देशित किया कि तीनों विधानसभा हेतु मतदान सामग्रियों का वितरण यहीं से होना है, इसलिए सामग्री वितरण कार्य में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय से सौंपे गए कार्यों के अनुरूप तैयारी की समीक्षा कर लें। यदि किसी तरह की आशंका हो तो समय रहते समाधान कर लिया जाए ।
कलेक्टर द्वारा पार्किंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया तथा ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सेक्टर अनुसार सभी वाहनों को क्रमबद्ध रूप से व्यवस्थित रखें जिससे मतदान दल को वहां तक पहुंचने में किसी तरह की कठिनाई न हो। प्रत्येक वाहन में मतदान दल क्रमांक और रूट चार्ट तथा मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से चस्पा हो। कलेक्टर द्वारा सामग्री वितरण परिसर का निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया कि सभी काउंटर में सेक्टर की जानकारी फ्लेक्स के माध्यम से जानकारी चस्पा की जाए। आगमन और प्रस्थान के लिए भी फ्लेक्स के माध्यम से जानकारी प्रदर्शित करें। कलेक्टर ने सामग्री वितरण के सभी स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम अनुसार 16 नवंबर को मतदान सामग्री प्रदाय की जाना है तथा 17 नवंबर को मतदान होना है। इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर भूपेंद्र रावत एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।