झाबुआ।राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। देश में चल रहे स्वतंत्रता के 75 में वर्ष महोत्सव को लेकर संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शासन व प्रशासन से पूछा है कि क्या सरकार पूरे देश में आजादी के 75 वर्ष का महोत्सव मना रही है, वह क्या भीख में मिली है । यदि सरकार फिल्म अदाकारा भाजपा नेत्री कंगना रनौत के इस व्यक्तत्व से सहमत नहीं है,जिसने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर अपनी जान की कुर्बानी देने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, अशफाकउल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल, के बलिदान को नकारते हुए भीख में मिली आजादी जैसे शब्द का बखान किया, ऐसा कृत्य करने वाली अदाकारा से पद्मश्री पुरस्कार तत्काल लेना चाहिए। तथा उस पर प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई करना चाहिए । जिसने हमारे देश के हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का और उनकी शहादत और उनके परिवार के सदस्यों व देश भर के देशभक्त नागरिकों का अपमान किया है जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता ।
प्रवक्ता फिटवेल ने कहा कि देश की आजादी में हर वर्ग के बलिदान के साथ जनजाति समाज का भी बड़ा योगदान रहा जिससे देश स्वतंत्र हुआ ।
कंगना रनोत के इस बयान से पूरे विश्व में भारत की किरकिरी हो रही है और भाजपा सरकार मौन धारण किए हुए हैं। इस विकृत मानसिकता को पद्मश्री पुरस्कार देना बाकी सभी पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवियों का अपमान है ।