राज्य स्तरीय सेमिनार में करेंगे सहभागिता
झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। सामान्य वर्ग कल्याण आयोग द्वारा आगामी दिनों में प्रदेश स्तरीय सेमिनार का आयोजना किया जाना है। इस हेतु झाबुआ जिले से पांच प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यक्तियों के नामों का चयन सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग झाबुआ की ओर से किया गया है।
जिन्हें विभाग के उपसंचालक एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ दिनेश वर्मा द्वारा सूचना-पत्र के माध्यम से सूचित किया है। इनमें आजाद साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष डाॅ. केेके त्रिवेदी, सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष मनोहरलाल भंडारी, रोटरी क्लब ‘मेन’ के रिजनल चेयरमेन एवं वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना तथा राजपूत समाज झाबुआ अध्यक्ष भेरूंिसह सोलंकी के नाम का चयन कर सभी आगामी दिनों में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय सेमिनार में सहभागिता करेंगे। इस हेतु उन्हें जिलेवासियों सहित उक्त संस्थाओं की ओर से अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।