Home Jhabua जनसुनवाई में 21 आवेदन प्राप्त हुए

जनसुनवाई में 21 आवेदन प्राप्त हुए

32
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति द्वारा जनसुनवाई में 21 आवेदन प्राप्त किए। कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में अधिकारी आवेदकों का इंतजार करते रहे, किन्तु 21 आवेदकों द्वारा ही अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिसमें श्री मथियास भूरिया द्वारा प्रकरण क्रमांक 113 के सीमांकन की सम्पूर्ण प्रकरण की प्रमाणित प्रतिलिपि दिलवाने बाबत प्रस्तुत किया गया, श्री तेजिया पिता भूरा डामोर ग्राम मकनपुरा रामा द्वारा वन अधिकार को मान्यता अंतर्गत काबिज भूमि पर पट्टा अधिकार प्रदान करने बाबत प्रस्तुत किया गया, श्री कमल एवं अन्य के द्वारा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों से स्थाई कर्मी के आदेश प्रदान करने बाबत प्रस्तुत किया गया, ग्राम रातीमाली के ग्रामीणजनों द्वारा शासकीय रोड पर अतिक्रमण करते हुए नाली निर्माण किया जा रहा है तत्काल निर्माण कार्य रोके जाने बाबत प्रस्तुत किया गया के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। आज जनसुनवाई में श्रीमती प्रजापति द्वारा निर्देश दिए गए कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जनसुनवाई में अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, उप वनमण्डलाधिकारी श्री प्रदीप कछावा एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेनिं्सग के माध्यम से जुडे़ थे।