Home Jhabua जिले मेें कोरोना के 152 नए केस आये सामने

जिले मेें कोरोना के 152 नए केस आये सामने

30
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकडा जिले मे हर दिन बढ रहा है। नये आॅकडो में जिले में कुल 152 संक्रमित पाए गए। जिसमें झाबुआ शहर में 62, थांदला में 22, पेटलावद में 16, मेघनगर में 23, कल्याणपुरा में 11, पारा में 7, रामा में 2 राणापुर में 9 संक्रमित पाए गए।
जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बार बार जिले वासियो से यह अपील की जा रही है कि वे मुंह पर मास्क का उपयोग करे, सोश्यल डिस्टेसिंग का पालन करें, भीड वाली जगहो पर जाने से बचे ओर बार बार अपने हाथो को सैनेटाईजर से धोये। अपनी सुरक्षा ही अपनो की सुरक्षा है साथ ही अपने शहर की ।