Home Madhya Pradesh टंट्या मामा खेल महोत्सव झाबुआ ओलंम्पिक मे 15 खेलो को किया गया...

टंट्या मामा खेल महोत्सव झाबुआ ओलंम्पिक मे 15 खेलो को किया गया शामिल बैठक मे दायित्व सोपे गए

35
0

चार स्थानो पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

झाबुआ। राकेश पोद्दार। सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा 31 मार्च शुक्रवार को झाबुआ ओलंम्पिक की कार्य योजना बनाने हेतु बैठक आयोजित की गई। जिसमें 15 खेलो को शामिल करते हुये दायित्वो का निर्धारण किया गया। खेलो का महाकुंभ झाबुआ मे चार स्थानो पर दिनांक 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित किये जाएगे।
जानकारी देते हुये सामाजिक महासंघ झाबुआ के अध्यक्ष नीरज राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि झाबआ ओलंम्पिक को लेकर तैयारिया शुरू कर दी गई है। इस बार प्रथम ओलंम्पिक आयोजन मे 15 खेलो को शामिल किया जा रहा है। जिसमें तीरंदाजी, कबड्डी, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, भाला फंेक, फुटबाॅल, गोला फेंक, लोंग जम्प, दौड, शतरंज , कराटे, केरम, रस्सा खेच, हैंडबाल, पावर लिफ्टिंग जैसे खेलो को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में इन खेलो को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान, खेल परिसर, पैलेस गार्डनएवं महा विद्यालय मैदान पर आयोजित करने को लेकर सहमति व्यक्त की गई। यह सभी आयोजन सांय 6 बजे या प्रात 8 बजे आयोजित एि जाएगे।
सामाजिक महासंघ के उपाध्यक्ष शरद शास्त्री एवं हरिश््रा लाला शाह आम्रपाली ने बताया कि इस बडे आयोजन को लेकर अलग अलग प्रभारी बनाए गए है। यह सभी प्रभारी अपने अपने खेलो का पूर्णतः निर्णय लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे। स्थानीय खेल परिसर मे बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस खेलो का आयोजन किया जाएगा। इसके लिये बेडमिंटन के पंजियन दिलीप कुशवाह एवं ईरफान खान, मनोज बाबेल के पास करवाये जा सकेेगे। इसी तरह टेबल टेनिस के लिये मनोज पाठक, पीटीआई पुरी व्यवस्था संभालेगे। फुटबाॅल का आयोजन डीआरपी लाइन मैदान पर होगा। जिसके प्रभारी जीमी भाई, राजा चैहान, मोनू डांगी एवं अशोक शर्मा रहेगे। स्थानीय शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय पर भाला फेंक, गोला फेंक, लांग जम्प एवं दौड जैसे खेलो की प्रतिस्पर्धाए की जाएगी। इन खेलो के लिये उदय बिलवाल, सीताराम भूरिया, प्रफुल्ल शर्मा , निलीमा चैहान एवं शैफाली मसीह को प्रभारी बनाया गया है। इन प्रतिस्पर्धाओ को प्रातः8 बजे किया जाएगा। जिसमें खिलाडियो को गर्मी से बचाया जा सके। स्थानीय पैलेस गार्डन पर तीरंदाजी जिसके प्रभारी जयंति परमार , कराटे जिसके प्रभारी सूर्यप्रताप, दिनेश खराडी एवं बोराडे सर को बनाया गया है। यह सभी समय एवं तारिखो को निर्धारण कर कार्यक्रम को व्यवस्था प्रदान करेंगे। साथ ही इसी स्थान प केरम एवं शतरंज जैसे खेलो का भी समावेश किया गया है। जिसके प्रभारी गौरव चतुर्वेदी ,विवेक धाकरे, एवं अर्चना राठौर को बनाए गया है। इन सभी खेलो मे आयु वर्ग का कोई बंधन नही है।
सामाजिक महासंघ के गणेश उपाध्याय एवं पीडी रायपुरिया ने बताया कि कबड्डी एवं रस्सा खेच का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर किया जाएगा। इन खेलो की लोकप्रियता को ध्यान मे रखते हुये तैयारिया प्रारंभ कर दी है। कबड्डी की तैयारियो के लिये अमजद खान, जगत शर्मा एवं कालु सिंह भूरिया को प्रभारी बनाया गया है। रस्सा खेच एवं पांवर लिफ्ंिटग के लिये सुशील बाजपेयी के निर्देशन मे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक महासंघ के अजय रामावत एवं कमलेश पटेल ने बताया कि टंट्या मामा खेल महोत्सव को लेकर ओलंम्पिक की तैयारिया जोरो पर है। सभी प्रकार की प्रतिस्पर्धाए 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच की जाएगी। गर्मी को देखते हुये प्रातः8 बजे या सायं 6 बजे के बाद ही इन प्रतिस्पर्धाओ को किया जाएगा। पत्रक, होर्डिंग के माध्यम से पूरे कार्यक्रम को लोगो को पहुचाने की व्यवस्था की जा रही है। जिसमे ओलंम्कि को लेकर पुरी जानकारी दी जाएगी। बैठक के दौरान रविन्द्र सिसौदिया, कुलदीप धबई, नरेश पुरोहित, हार्दिक अरोडा, मनोज अरोरा, गणेश उपाध्याय, संजय सिकरवार, अजयसिंह पंवार, नाथूलाल पाटीदार, एस एस फूलपगारे , भेरूसिंह सोलंकी, भेरूसिंह चैहान, आशिष चतुर्वेदी, मनोज सोनी, रूचिका बारिया, अपनी अअपनी ओर से विचार व्यक्त कर ओलंम्पिक को सफलबनाए जाने के लिए योगदान देने की बात कही। उल्लेखनीय है कि इस बार झाबुआ ओलंम्पिक एवं झाबुआ प्रीमियर लीग रात्री कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रयिोगिता कुपोषित बच्चो की सहायतार्थ व महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक समरसता के उद्देश्य को लेकर इसका आयोजन किया जा रहा है। बैठक के अंत में आाभार शरद शास्त्री ने माना।