झाबुआ। राकेश पोद्दार। विद्याार्थियो को अपने जीवन में 12वी कक्षा के बाद कैरियर को लेकर चिंताएं बढ जाती है। तथा उचित मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भविष्य को लेकर काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है। इन सारी समस्याओ से बच्चो के मन से डर भगाने के शुद्ध उद्देश्य से एसएमसी के डायरेक्टर प्रदीप ओ एल जैन व कौटिल्य एकेडमी इंदौर के विशेषज्ञ द्वारा झाबुआ जिले के विद्यार्थियो के लिए कैरियर सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रदीप ओ एल जैन ने की विशिष्ट अतिथि पी डी रायपुरिया व महेन्द्र खुराना रहे। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। प्रदीप जैन ने अध्यक्षीय उद्बोधन मे बताया कि बच्चो को किस तरह की परेशानिया वर्तमान में आ रही है तथा यह कैरियर सेमिनार आपके लिए कितना लाभकारी है। प्रथम सेंशन मे कौटिल्य एकेडमी के गणित विशेषज्ञ प्रवीण श्रीवास्तव ने बच्चो से प्रतियोगी परिक्षा के रोचक प्रश्न पूछे तथा उन्हे प्रतियोगी के लिये प्र्रेरित किया। द्वितिय सेंशन में शैलेष तिवारी ने समझाया कि क्या जीवन शैली अपना कर प्रतियोगी परीक्षा को एक ही बार में निकाला जा सकता है। लोकेन्द्र सिंह चौहान ने बच्चो का मार्गदर्शन किया। अंतिम सेंशन में प्रदीप जैन ने विद्यार्थियो से प्रश्न पुछे तथा उत्कृष्ट विद्यालय की बालिका गीता को पांच हजार का गिफ्ट कूपन ईनाम में दिया। उक्त आयोजित सैमिनार में 109 विद्यार्थियो ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शरतचंद्र शास्त्री ने किया तथा आभार इंदौर से पधारे विनीत पंवार ने माना ।