Home National 10000 कर्मचारियों की छँटनी करेगा Meta, इससे पहले 11000 को भेजा था...

10000 कर्मचारियों की छँटनी करेगा Meta, इससे पहले 11000 को भेजा था घर

3
0

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा 10 हजार कर्मियों की छँटनी की तैयारी कर रही है। कंपनी की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक होने जा रही 5 हजार नई भर्तियों को भी रद्द किया जा सकता है। चार महीने के भीतर कंपनी दूसरी बार हजारों लोगों को बाहर का रास्ता दिखा रही है।

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को दिए पैगाम में कहा है कि हम अपनी कंपनी में 10 हजार कर्मचारियों की कटौती और 5 हजार अतिरिक्त भर्तियों को बंद करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के बाद से मंदी झेल रही कंपनी मेटा फ्यूचरिस्टिक मेटावर्स पर अरबों डॉलर खर्च कर रहा है। कंपनी पर ब्याज दरों का दबाव है इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

ज़ी न्यूज ने द वर्ज के रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि मेटा अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डिजिटल कलेक्टिबल्स (Digital collectibles) के साथ अपना काम बंद कर रहा है। दावा है कि मेटा इंस्टाग्राम पर एनएफटी (Non Fungible Token) बनाने और बेचने की टेस्टिंग को भी रोक देगा। यूजर्स की फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एनएफटी शेयर करने की क्षमता भी बंद कर दी जाएगी।

बता दें कि नवंबर 2022 में भी मेटा ने लगभग 11 हजार लोगों को नौकरी से निकाल दिया था। यह कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी छँटनी थी। चार महीनों में ही कंपनी दूसरी बड़ी छँटनी करने जा रही है। वैसे फेसबुक अकेली कंपनी नहीं है जिसने कर्मचारियों की छँटनी की है। बड़ी पैमाने पर नौकरी से निकालने में गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे वॉल स्ट्रीट बैंकों से लेकर अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनियाँ भी शामिल हैं।