Home Bhopal हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल, मुस्लिम महिला सरपंच ने कराया अखंड...

हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल, मुस्लिम महिला सरपंच ने कराया अखंड रामायण का पाठ | shivpuri muslim sarpanch woman tamanna khan organising akhand ramayan path

9
0
हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल, मुस्लिम महिला सरपंच ने कराया अखंड रामायण का पाठ

शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के पिछोर जनपद के पिपरोनिया पंचायत से पहली बार मुस्लिम सरपंच चुनी गईं तमन्ना खान और उनके परिवार ने काली मंदिर में अखंड रामायण पाठ कराया.

काली माता मंदिर में अखंड रामायण का आयोजन कराया गया.

Image Credit source: TV9

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिल रही है. यहां पर मंदिर में एक मुस्लिम परिवार ने अखंड रामायण पाठ करवाया है. रविवार को विधि-विधान से इसकी शुरुआत हुई. साथ ही सोमवार को यहां भंडारा भी रखा गया. इसमें 8 से 10 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. यह अनूठा उदाहरण शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के पिछोर जनपद के पिपरोनिया पंचायत से पहली बार मुस्लिम सरपंच चुनी गईं तमन्ना खान और उनके परिवार ने पेश किया है. तमन्ना ने बताया कि हिंदू-मुस्लिम परिवारों के बीच सद्भावना को बनाए रखने के लिए काली माता मंदिर में अखंड रामायण का आयोजन कराया गया.

रविवार को गणेश पूजन के साथ इसकी शुरुआत हुई. इसमें हमारा परिवार समेत पूरी पंचायत के लोग शामिल हुए. तमन्ना ने बताया हवन-पूजन और भंडारा आयोजन के उपरांत हो रहा है. भंडारे में 10 हजार लोगों के भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गईं थी इस अखंड रामायण पाठ के आयोजन के लिए इस मुस्लिम परिवार ने आमंत्रण पत्र भी छपवाया था. जिसकी शुरुआत सबसे ऊपर श्री गणेशाय नम: से की गई. इसी आमंत्रण पत्र के जरिए खान परिवार ने लोगों से रामायण पाठ में शामिल होने की अपील की.

आज की बड़ी खबरें

मुस्लिम परिवार की हो रही है जमकर तारीफ

जिसके बाद ये आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. इस आयोजन को लेकर आयोजक मुस्लिम परिवार की भी जमकर देश प्रदेश में प्रशंसा हो रही है. महिला सरपंच तमन्ना खान ने बताया कि मैंने पंचायत में सरपंच का चुनाव लड़ा था. इस पंचायत के कुल वोटरों की संख्या 1668 है. इसमें नदना गांव के 987 वोटर हैं और पिपरोनिया गांव के 681 वोटर हैं, जबकि इस पंचायत में महज चार से पांच मुस्लिम परिवार हैं. जिनके महज 62 वोट ही हैं. इसके बावजूद पूरी पंचायत ने उन्हें जिताया था.

बेटी निकली एक कदम आगे

पंच-सरपंच और पंचायत के प्रबुद्धजनों से मैंने रामायण पाठ कराने की बात रखी थी. सभी की सहमति के बाद इस भव्य आयोजन को किया जा रहा है. सरपंच तमन्ना खान के पिता नत्थू खान भी पूर्व में पिछोर जनपद सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि शुरू से हम सभी समाजों को लेकर चलते आ रहे हैं. सभी समाजों द्वारा मुझे भरपूर सहयोग मिलता रहा है. मैं पहले भी छोटे-छोटे धार्मिक आयोजन कराता रहा हूं. अब मेरी बेटी भी मेरे पदचिन्हों पर चलकर एक कदम आगे निकल गई है.

ये भी पढ़ें

इस आयोजन के आमंत्रण पत्र को लेकर मप्र कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘भारत जोड़ो यात्रा का असर जन-जन पर पड़ रहा है. साम्प्रदायिक सद्भाव बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश के शिवपुरी में मुस्लिम परिवार अखंड रामायण का पाठ करा रहा है.