केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है. 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इसी चुना जाना सारहनीय है. यहां के लोगों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए हैं.
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आज से 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू हो चुका है. 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दुनियाभर के 70 देशों के 3500 से ज्यादा प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रवासी भारतीय मेहमानों को संबोधित किया. सम्मलेन को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि माहात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से 108 साल पहले वापस आए थे. पूरे विश्व में हर छह में से एक व्यक्ति भारतीय है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि भारतीय मूल के प्रतिभाशाली दिमागों ने दुनिया भर के टेक पावर हाउसों में अपनी प्रतिभा के साथ एक रणनीतिक भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आए हुए लोग देश जरूर घूमिए. इससे आप भारत को जानेंगे और यहां की समस्याओं से भी रूबरू होंगे. इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर के साथ ही इंदौर के सराफा बाजार जाएं. अनुराग ठाकुर ने इंदौर के सराफा बाजार की जमकर तारीफ की.
महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से 108 साल पहले वापस आए थे। पूरे विश्व में हर 6 में से 1 व्यक्ति भारतीय है। यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि भारतीय मूल के प्रतिभाशाली दिमागों ने दुनिया भर के टेक पावर हाउसों में अपनी प्रतिभा के साथ एक रणनीतिक भूमिका निभाई: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर pic.twitter.com/PwiCNEvPkd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2023
इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है. 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इसी चुना जाना सारहनीय है. मैं बहुत बार इंदौर आया हूं. आज प्रवासी भारतीय इंदौर आए, इसको लेकर यहां के लोगों ने चार चांद लगा दिए. यह काफी अच्छा प्रयास है. विदेशों में रह रहे भारतीय अपने सपनों को साकार करने के लिए पसीना बहा रहे हैं, लेकिन आपके दिल में भारत बसाता है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की.
अनुराग ठाकुर ने स्टार्टअप का किया जिक्र
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी विदेशों में ‘मेरे प्यारे देश वासियों, ‘प्यारे भारत वासियों’ कह कर संबोधित करते हैं. पीएम मोदी यह बताते हैं भले ही आप विदेशों में रहते हैं, लेकिन भारत आपसे बहुत प्यार करता है और आप कहीं पर रहें, भारत को प्यार करें. इस कार्यक्रम में काफी एक्जीबिशन भी लगाए गए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्टार्टअप को ध्यान रखा जाएगा. जो भी आइडियाज हैं, वह आप सामने रखें.
5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना मामूली उपलब्धि नहीं
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश पर 200 वर्षों तक जिन लोगों ने राज किया, आज उन्हें ही पछाड़कर हम विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन गए हैं. यह सब युवाओं के कारण ही हुआ है. नए-नए स्टार्टअप से हमें काफी लाभ हुआ. आपदा के समय भी अवसर के रूप में भारत के युवाओं ने विभिन्न अपने स्टार्टअप शुरू किए. जहां दूसरे देश आपदा से लड़ रहे थें, वहीं भारत का युवा अपने स्टार्टअप को बेहतर करने के लिए जुटा हुआ था.
आपदा के समय देश आत्मनिर्भर बना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कह कि आपदा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाया, तभी भारत ने 220 करोड़ वैक्सीन बनाई, जो दुनिया सोच नहीं सकती थी. 100 से अधिक देशों को वैक्सीन और दवाइयां देने का काम भारत ने किया. इस पर हमारे प्रवासी भारतीय को गर्व करना चाहिए. आजदी के अमृत महोत्सव के तहत ड्रोन सहित अलग-अलग क्षेत्रों में भारत उभर रहा है.