Home Bhopal वैलेंटाइन डे पर पत्नी को मिला मौत का गिफ्ट, पति ने अवैध...

वैलेंटाइन डे पर पत्नी को मिला मौत का गिफ्ट, पति ने अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से काट डाला | Madhya Pradesh Shivpuri News Husband kills wife with sharp weapon on Valentine’s Day

8
0
वैलेंटाइन डे पर पत्नी को मिला मौत का गिफ्ट, पति ने अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से काट डाला

गांव के एक युवक से रामकृष्ण की पत्नी के साथ कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रामकृष्ण ने कई बार अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया था.

सांकेतिक तस्वीर

दुनिया भर में वैलेंटाइन डे पर जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्यार का इजहार करते हैं वहीं दूसरी और मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे के दिन मौत का उपहार दिया है. शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र में मंगलबार की सुबह चार बजे एक युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. युवक ने बताया में अपनी पत्नी की हत्या करके आया हूं मुझे गिरफ्तार कर लो. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर जब आरोपी के गांव पहुची तो आरोपी की पत्नी की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी. बदरवास थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार सुमेला गांव के रहने वाले 38 साल के रामकृष्ण केवट अपनी पत्नी 35 साल की पत्नी आशाबाई केवट पर शक करता था कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक सजातीय युवक के साथ चल रहा है. इसी बात को लेकर वह अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता रहता है. जानकारी के अनुसार रामकृष्ण और उसकी पत्नी आशा का एक रोज पूर्व झगड़ा हो गया गया था. इसके बाद आशा अपने मायके करैरा के सिल्लारपुर गांव चली गई लेकिन उसी शाम आशा का भाई दीपक केवट उसे छोड़ने ससुराल आ गया था.

बच्चों के सामने पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किए कई वार

दिल दहला देने वाली घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात घठित हुईं, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की दो बच्चों के सामने कुल्हाड़ी मार-मार कर हत्या कर दी. अपनी बहिन आशा की ससुराल आए भाई दीपक केवट ने बताया कि मैं बहिन के जेठ के कमरे में सोया हुआ था. मेरी 6 साल की भांजी और 8 साल का भांजा मेरी बहिन आशा और बहीनोई रामकृष्ण अलग कमरे में सोए हुए थे. रात में एकाएक बच्चों की चीखने की आवाज़ सुनाई दी थी. मैं भाग कर बहिन के कमरे पर पहुंचा तो मेरी बहिन की लाश खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी. बच्चों ने बताया कि पापा-मम्मी के बीच झगड़ा हुआ इसके बाद पापा ने कुल्हाड़ी से मां पर कई वार किए और मौके से भाग गए.

पति का आरोप-पत्नी के साथ गांव के युवक का चल रहा था प्रेम प्रसंग

जानकारी के अनुसार गांव के एक युवक से रामकृष्ण की पत्नी के साथ कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रामकृष्ण ने कई बार अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया था, परन्तु पत्नी ने रामकृष्ण की बात नहीं मानी थी, इसी के चलते रामकृष्ण और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. कुछ रोज पूर्व रामकृष्ण की पत्नी झगड़कर चली गई थी एक रोज पूर्व ही वह वापिस ससुराल आई थी. बताया गया है कि रामकृष्ण की पत्नी के प्रेमी का आना-जाना उसकी रामकृष्ण की ससुराल सिल्लारपुर में भी आना जाना था.

आरोपी पति ने पत्नी को फोन पर बात करते हुए देखा

एक रोज पूर्व उक्त युवक सिल्लारपुर से लौट कर आया था और उसने रामकृष्ण को इस बारे में भी बताया की जिससे रामकृष्ण ओर भड़का हुआ था और बीती रात रामकृष्ण ने अपनी पत्नी को फोन पर बात करते हुए देख लिया था, इसके बाद पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. इस पूरे मामले में कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि महिला की हत्या करने वाले आरोपी पति रामकृष्ण केवट को गिरफ्तार कर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. डेड बॉडी का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.