Home National वीडियो कॉल पर Kiss, कई लड़कियों से अफेयर, वॉइस चैट में अमृतपाल...

वीडियो कॉल पर Kiss, कई लड़कियों से अफेयर, वॉइस चैट में अमृतपाल के काले कारनामे | Amritpal Singh s Steamy Life Surface Video Chat With Girls and Extramarital Affairs

4
0

खालिस्तानी नेता अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस पिछले चार दिनों से कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है फिर भी कोई सुराग नहीं मिला है. अमृतपाल के पाकिस्तान भी भाग जाने की आशंका जताई जा रही है.

खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह

Image Credit source: ANI

Amritpal Singh: खालिस्तानी नेता और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के हरकतों से धीरे-धीरे पर्दा उठने लगा है. अपने बयानों से हड़कंप मचा देने वाला अमृतपाल सिंगल और शादीशुदा महिलाओं से दोस्ती करता था और फिर वीडियो कॉल पर किस करता था और उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल सिंह लड़कियों और महिलाओं से संबंध तो बनाता लेकिन जब बात शादी की आती थी तो पल्ला झाड़ लेता था. अमृतपाल को नॉमर्ल रिलेशन पसंद है. अमृतपाल सिंह के काले कारनामों के कुछ वॉइस नोट सामने आए हैं. नीचे पढ़ें.

अमृतपाल सिंह के काले कारनामे-

– वॉइस नोट में अमृतपाल सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह लड़कियों और महिलाओं के साथ कैजुअल रिलेशन चाहता है और ज्यादा सीरियस रिलेशन उसे पसंद नहीं.

-दूसरे वॉइस नोट में पता चला है कि उसे महिलाओं की गंभीरता पसंद नहीं है. उसका मानना है कि महिलाएं बहुत जल्दी गंभीर हो जाती है.

-तीसरे नोट में वो एक महिला के बारे में बात करता है और कहता है कि वह तब संबंध बनाने को तैयार है जब तक कि उसके शादीशुदा जीवन प्रभावित नहीं होता है.

अमृतपाल इंस्टाग्राम के जरिए भी महिलाओं और लड़कियों से चैटिंग करता था. ऐसे महिलाओं और लड़कियों की लिस्ट काफी लंबी है जिनसे वो नियमित रूप से बातचीत करता था.