Home National यशोभूमि में कारीगरों से मिले पीएम मोदी; साथ बैठे, सुनी उनके हुनर...

यशोभूमि में कारीगरों से मिले पीएम मोदी; साथ बैठे, सुनी उनके हुनर की हर कहानी | PM Narendra Modi meets handicraft artisan at Yashobhoomi on his 73rd birthday

2
0

कारीगर से बात करते हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 73वें जन्मदिन पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने परंपरागत शिल्प कार्यों से जुड़े कारीगरों के लिए कई बड़े ऐलान किए. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि कनवेंशन सेंटर का भी उद्घाटन किया. इसका पूरा नाम इंडिया इंटरनेशनल कनवेंशन एंड एक्सपो सेंटर है.
Yashobhumi

कनवेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी के अंदर गए. यहां उन्होंने बारी-बारी से हरेक हस्तशिल्प कला को गौर से देखा. साथ ही कारीगरों के पास जाकर उनकी कला के हुनर, उसकी परंपरा, रिवाज, उनके परिवार और कारोबार को लेकर विस्तार से उनसे बातचीत की.

Dwarka

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक-एक कर कई कारीगरों से उनके परंपरागत व्यवसाय के बारे में उन्हीं की जुबान में उनकी कहानी सुनी. कारीगर जिस वक्त अपनी कहानी सुना रहे थे, उस वक्त प्रधानमंत्री बड़े ही मनोयोग और सम्मान के साथ उन कारीगरों की एक-एक बात को गौर से सुन रहे थे.

Pm

प्रधानमंत्री मोदी जूते-चप्पल के कारीगरों के पास गए तो मिट्टी के घड़े, कलाकृति या अन्य आकर्षक सामान बनाने वालों के पास भी बैठे. इसके बाद पीएम मोदी सिलाई कारीगर से लेकर ईंटें बनाने वाले कारीगरों तक से मुलाकात की और उनके व्यवसाय के बारे में बारीकी से समझना चाहा.

Naremdra Modi

पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्चिंग करने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के पास जाकर उन्हें शीष झुकाकर प्रणाम किया.