Home Bhopal मप्र में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ के पार,...

मप्र में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ के पार, राजधानी भोपाल में बीते 6 दिन में सामने आए 32 मरीज

43
0

 

भोपाल. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ के पार हो गया. प्रदेश में वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू हुआ था. सरकार को पहले एक करोड़ टीके लगाने में 129 दिन लगे थे, यानी चार महीने से भी ज्यादा. इसके बाद महज 35 और 31 दिन में 1-1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा दी गई. डर कम होने की वजह से लोगों ने जल्दी-जल्दी वैक्सीन लगवा ली.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, चार से पांच करोड़ और पांच से छह करोड़ होने में 15 दिन लगे, लेकिन आखिरी एक करोड़ वैक्सीन 34 दिन में लगीं. लोगों ने टीके लगवाने में बहुत समय लिया. गौरतलब है कि प्रदेश में इंदौर में सबसे ज्यादा 46 लाख 65 हजार 841 वैक्सीन लगाई गई हैं. यहां 29 लाख 49 हजार 862 लोगों ने पहला और 17 लाख 15 हजार 979 लोगों ने दूसरा डोज लगवा लिया है. भोपाल में 31 लाख 65 हजार 976 लोगों ने टीके लगवाए हैं. 20 लाख 11 हजार 875 लोगों ने पहला और 11 लाख 54 हजार 101 ने दूसरा डोज लगवा लिया है.

बीते 6 दिन में सामने आए 32 मरीज

बीते 6 दिन में राजधानी भोपाल में कोरोना के 32 नए मरीज सामने आ चुके हैं. खास बात ये है कि इनमें से 20 मरीज महज 3 दिन के अंदर मिले हैं. राजधानी में अब कोरोना वायरस के एक्टिव केस 40 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते की रिपोर्ट में सामने आया कि 24 से 28 अक्टूबर के बीच भोपाल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई. यहां 32 नए पॉजिटिव मरीज मिले. सबसे ज्यादा 11 मरीज 26 अक्टूबर को सामने आए. इनमें से आधे से ज्यादा मरीज ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. विभाग के मुताबिक, कोरोना भले बढ़ रहा है, लेकिन स्थिति चिंताजनक नहीं है. पांच दिन में किसी की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हुई है.

लोग मानने को तैयार नहीं

बता दें, फेस्टिव सीजन में लोग बाजारों में घंटों शॉपिंग कर रहे हैं. इस दौरान अधिकतक लोग न मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं न किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. दुकानदार अगर समझा भी रहे हैं तो लोग मानने को तैयार नहीं हैं. यह आने वाले दिनों में खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि भोपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 मामले सामने आए हैं. बढ़ते कोरोन के मामलों को लेकर कलेक्टर खुद जनता से सावधानी बरतने की अपील कर चुके हैं.

ये है प्रदेश की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन लगने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता है. संक्रमण खत्म नहीं होता. हालात ये हैं कि जिन्हें संक्रमण है, वे खुलकर इसकी जानकारी नहीं देते. कई लोग वैक्सीन लगवाने को भी तैयार नहीं हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 9 नए मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 822 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 7 लाख 82 हजार 185 ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अब तक कोरोना के कारण 10 हजार 524 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98.65% , एक्टिव केस 113 हैं.