हमले में तीन घायल
गढ़ाकोटा के गुंजौरा तिराहा पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल और उसके समर्थकों का स्थानीय लोगों से विवाद हो गया, जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने कांग्रेसियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. हमले में तीन लोगों को चोटें आई हैं. इनमें से एक को सागर रेफर कर दिया गया है. विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. मौके पर कलेक्टर व एसपी भी पहुंच गए. एहतियात के तौर पर वहां 100 से अधिक पुलिस के बल को तैनात किया गया है. हमले का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें उपद्रवी हाथों में डंडे लेकर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रहली से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल पिछले दिनों ही भाजपा से कांग्रेस में आए मिंटू चौरा व अन्य समर्थकों के साथ गुंजौरा मोहल्ले में अपने समर्थक के घर गई हुई थीं. उसके साथ चार फोरव्हीलर गाड़ियों में अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इसी दौरान वहां पर मोहल्ले वालों से किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद घर के बाहर खड़े चार पहिया वाहनों में स्थानीय लोगों ने लाठी, डंडों से हमला कर दिया. बीच बचाव करने आए कुछ कांग्रेसियों को भी पीटा गया.
लाडली बहना से काम निकलते ही रहली में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल जी के घर हमला…..
यह है भाजपाइयों की महिला अस्मिता का सम्मान..!!
या सरकार की होने वाली राजनैतिक अंत्येष्टि का भय….??@rssurjewala @OfficeOfKNath pic.twitter.com/0Ih0bEc8Rt
— KK Mishra (@KKMishraINC) November 18, 2023
किसी तरह ज्योति पटेल ने बचाई जान
काफी देर तब हमलाकर गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ करते रहे. ज्योति पटेल ने घर के अंदर भाग कर अपनी जान बचाई. ज्योति पटेल ने गाड़ियों में हो रही तोड़फोड़ का वीडियो भी अपने मोबाइल से बनाया और इस हमले के पीछे भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव, उनके भाई श्रीराम और बेटे अभिषेक भार्गव का हाथ बताया. मौके पर गढ़ाकोटा पुलिस भी पहुंच गई, जिसने हमलावरों को वहां से खदेड़ा. इसके बाद जिला मुख्यालय सहित आसपास के थानों से अतिरिक्त बल को भी मौके पर बुला लिया गया.
गुंडों से चुनाव के बाद अकेली लड़ती हुई कांग्रेस की प्रत्याशी रेहली से ज्योति पटेल
5 बजे से लगातार हमला हो रहा है
अभी भी घर के बाहर हमला जारी पर हौसला अभी भी टूटा नहीं है
लड़की है मंत्री से लड़ रही है – ज्योति पटेल @priyankagandhi @RahulGandhi @SupriyaShrinate मदद करे pic.twitter.com/Dwyan4YpM8— Manjeet Ghoshi (@ghoshi_manjeet) November 18, 2023
डीएम, एसपी मौके पर पहुंचे
शाम को कलेक्टर दीपक आर्य व पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंच गए. हमले में करीब तीन लोगों को चोटें आई हैं. एक घायल को सागर रेफर कर दिया गया है. देर रात तक इस घटना के मामले में एफआईआर लिखने की कार्रवाई जारी रही. मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा, एसडीओपी रहली, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वीडियो में दिख रहे हमलावरों की पहचान पुलिस करती रही. आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इस पूरे मामले को शुक्रवार हुए विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.
इनपुट- अमित अग्रवाल/सागर