Home National भारत मंडपम के बाद अब ‘यशोभूमि’… पीएम मोदी 17 सितंबर को देश...

भारत मंडपम के बाद अब ‘यशोभूमि’… पीएम मोदी 17 सितंबर को देश के नए कन्वेंशन सेंटर का करेंगे उद्घाटन | PM Narendra Modi will dedicate to the nation YashoBhoomi at Dwarka on 17th September

2
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को यशोभूमि का करेंगे उद्घाटन

देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचों का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से कई का काम पूरा भी हो चुका है. हाल फिलहाल में दिल्ली के प्रगति मैदान में बने ‘भारत मंडपम’ की चर्चा पूरी दुनिया में देखने को मिली है. जहां, जी20 की बैठक हुई थी और अमेरिका समेत दुनिया के टॉप लीडर्स इसमें शामिल हुए थे. इसी तरह से दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) का निर्माण भी किया जा रहा है जिसे ‘यशोभूमि’ नाम दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को इसे देश को समर्पित करेंगे. सेंटर के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. यह सेंटर विश्व स्तर की सुविधाओं से लैस होगा. ‘यशोभूमि’ तैयार होने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सुविधाओं में अपना स्थान बनाएगी. ‘यशोभूमि’ का निर्माण कुल 8.9 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जा रहा है, इसमें 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है.

यह भी पढ़ें- भारत मंडपम ने जीता दिल, G20 डिजिटल संग्रहालय बना इन देशों का साझा मंच

यशोभूमि में एक मेन ऑडिटोरियम के साथ-साथ ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन रूम और 13 बैठक हॉल शामिल हैं. इसकी क्षमता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसमें कुल 11000 प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था है. कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा एलईडी मीडिया फेस भी है.

Yasobhoomi Photo 01

कन्वेंशन सेंटर के मेन ऑडिटोरियम में एक साथ 6000 मेहमानों के बैठने की क्षमता है. ऑडिटोरियम में सीटिंग सिस्टम की व्यवस्था पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. इसके फर्श को लकड़ी से तैयार किया गया है और यह पूरी तरह से साउंड प्रूफ भी है जो कि मेहमानों को विश्व स्तरीय सुविधा का अनुभव कराएगा.

वहीं, ऑडिटोरियम के छप पर एक ग्रैंड बॉलरूम का निर्माण किया गया है जिसमें एक साथ करीब 2500 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था है. इसके साथ-साथ बाकी जगह को खुला रखा गया है जिसमें कम से कम 500 लोग बैठ सकते हैं. आठ मंजिल की इस बिल्डिंग में 13 मीटिंग हॉल बनेंगे जहां पर इंटरनेशनल लेवल की बैठकें हो सकेंगी.

Yasobhoomi Photo 02

यशोभूमि में एक बहुत बड़ा प्रदर्शन हॉल भी शामिल है. 1.07 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने इसका उपयोग प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जाएगा. यहां एक नई तरह की डिजाइन भी लोगों को देखने को मिलेगी क्योंकि इसकी छत में कॉपर का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ-साथ मीडिया रूम, वीवीआईपी लाउंज, आगंतुक के लिए सूचना केंद्र और टिकट सेंटर जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.

Yasobhoomi Photo

पीएम मोदी की ओर से द्वारका सेक्टर 25 में नए बने मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ ही यशोभूमि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगी. आगे चलकर दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन की स्पीड को 90 से बढ़ाकर 120 किमी प्रति घंटा करेगी जिससे यात्रा में लगने वाला समय कम हो जाएगा. नई दिल्ली से यशोभूमि और द्वारका सेक्टर 25 की दूरी तय करने में मात्र 21 मिनट लगेंगे.

यह भी पढ़ें- विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग पर दिखेगी केंद्र की कारपेट बॉम्बिंग, 70 शहरों में 70 मंत्री, PM मोदी दिल्ली से दिखाएंगे हरी झंडी