Home Bhopal बागेश्वर धाम में 121 जोड़ों ने लिए सात फेरे, गवाह बने धीरेंद्र...

बागेश्वर धाम में 121 जोड़ों ने लिए सात फेरे, गवाह बने धीरेंद्र शास्त्री; दावत के साथ 70 गिफ्ट भी मिले | 121 couples took seven rounds in Bageshwar Dham Dhirendra Shastri became witness 70 gifts were also received along with feast

18
0
बागेश्वर धाम में 121 जोड़ों ने लिए सात फेरे, गवाह बने धीरेंद्र शास्त्री; दावत के साथ 70 गिफ्ट भी मिले | 121 couples took seven rounds in Bageshwar Dham Dhirendra Shastri became witness 70 gifts were also received along with feast

CM शिवराज बोले- कैसे बनी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना?

इस दौरान सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि मैं छोटे से गांव जैत में पैदा हुआ था. वहीं, सरकारी स्कूल में पढ़ाई की. उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही बेटा-बेटी के बीच अंतर देखते आया हूं. ऐसे में कई बार तो बेटियों को पेट में ही मार दिया जाता था. उस दौरान मैं सोचता था कि वह दिन कब आएगा जब बेटा और बेटी बराबर माने जाएंगे. इसके बाद मैं विधायक बना और पदयात्रा कर रहा था.

उस बीच मैं एक गांव गया तो वहां पर एक बेटी की शादी थी, जोकि अनाथ थी. उन लोगों ने मुझसे कहा कि उसको सरकारी मदद दिला दीजिए. इसके बाद दोस्तों की मदद से उस बेटी की शादी की. हालांकि, सीएम बनते ही सबसे पहले कोई योजना बनाई तो वह योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना थी.

जानें कन्याओं को मिला क्या दान?

वहीं, बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र शास्त्री इन 121 कन्याओं की शादी करवा रहे है. जहां पर वे दूल्हा-दुल्हन को महंगे लहंगे और शेरवानी भी तोहफे में दे रहे है. वहीं, इस शादी समारोह में सभी 121 दूल्हा-दुल्हन के परिजनों को बुलाकर उन्हें दूल्हा और दुल्हन की ड्रेस के साथ-साथ वीआईपी पास आई कार्ड और मंडप का कार्ड के साथ की किट भी दी गई है. जिसमें मेकअप का समान है. इसके साथ ही सोफा सेट, ड्रेसिंग टेबल, फ्रिज, कूलर, टीवी, अलमारी, डबल बेड आदि शामिल है.

ये भी पढ़ें