Home Bhopal बागेश्वर धाम ने 125 जोड़ों को दिया ‘गिफ्ट’, लहंगे में दिखेंगी दुल्हन;...

बागेश्वर धाम ने 125 जोड़ों को दिया ‘गिफ्ट’, लहंगे में दिखेंगी दुल्हन; शेरवानी पहनेंगे दूल्हे | chattarpur news samuhik vivah will be organized in bageshwar dham in madhya pradesh

65
0
बागेश्वर धाम ने 125 जोड़ों को दिया 'गिफ्ट', लहंगे में दिखेंगी दुल्हन; शेरवानी पहनेंगे दूल्हे | chattarpur news samuhik vivah will be organized in bageshwar dham in madhya pradesh

धाम की तरफ से कहा गया है कि दूल्हा-दुल्हन विवाह जोड़े में ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. वर-वधु पक्ष के परिजनों से अपील की गई है कि घराती-बराती नशे के सेवन करके कार्यक्रम में न आएं एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें.

छतरपुर के बागेश्वर धाम में होने जा रहे सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव की तैयारियां अंतिम रूप ले रही हैं. यहां पर धाम द्वारा सभी 125 दूल्हा-दुल्हन के परिजनों को बुलाकर उन्हें दूल्हा और दुल्हन की पोषाक के साथ-साथ वीआईपी पास, आई कार्ड और मंडप का कार्ड आदि सामग्री एक साथ प्रदान की गई है. कन्या पक्ष और वर पक्ष को बागेश्वर धाम द्वारा एक किट प्रदान की गई है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के सजने-संवरने का साजो सामान है.

बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्लानिंग के तहत विवाह के पवित्र बंधन में बंधने वाले सभी जोड़ो को इसलिए पहले सामग्री वितरित कर दी, ताकि सामूहिक विवाह महोत्सव के दिन वर और वधु पक्ष को आयोजन में कोई समस्या न हो. गौरतलब है कि 18 फरवरी को बागेश्वर धाम में 121 कन्याओं के विवाह का आयोजन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा किया जा रहा है. लेकिग अब 121 की जगह 125 कन्याओं का विवाह संपन्न होगा, जिसको सरल, सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए धाम द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत की जा रही है.

125 वर-वधु एक साथ लेंगे सात फेरे

वहीं 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर बागेश्वर धाम में आयोजित चतुर्थ विशाल 125 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 125 वर-वधु एक साथ सात फेरे लेंगे. बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने विवाह के पूर्व वर-वधू को वस्त्र दिए, जिसमें दूल्हे को शेरवानी और दुल्हन को लहंगा दिया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे निर्धन एवं गरीब कन्याओं के विवाह का जो संकल्प लिया है, उसे मैं जीवन भर निर्वहन करूंगा. जिन वर-वधु के माता-पिता नहीं हैं, उनका पिता बनकर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विवाह कराऊंगा.

ये भी पढ़ें



महाशिवरात्रि दिन कन्या विवाह सम्मेलन का होगा आयोजन

वहीं बागेश्वर धाम के प्रतिनिधि नीतेंद्र चौबे ने बताया कि श्री बागेश्वर धाम आश्रम पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चतुर्थ विशाल 125 कन्या विवाह महोत्सव आयोजित होने जा रहा है, जिसमें सभी विश्व के सनातन धर्म प्रेमी कार्यक्रम में शामिल होंगे और वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान करेंगे. 13 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित कार्यक्रम में रासलीला, 13 से 17 फरवरी तक मां अन्नपूर्णा महायज्ञ, 15 से 19 फरवरी तक श्री हनुमंत कथा, 18 फरवरी महाशिवरात्रि के पर्व पर कन्या विवाह सम्मेलन एवं 18 फरवरी की शाम छह बजे कार्यक्रम स्थल पर श्री चित्र विचित्र जी महाराज द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा.