Home Bhopal नकल करने से रोकना प्रोफेसर को पड़ा भारी, नकाबपोश बदमाशों ने लात...

नकल करने से रोकना प्रोफेसर को पड़ा भारी, नकाबपोश बदमाशों ने लात घूंसो से पीटा | Vikram University professor beaten up in ujjain

8
0
नकल करने से रोकना प्रोफेसर को पड़ा भारी, नकाबपोश बदमाशों ने लात-घूंसो से पीटा

उज्जैन के शासकीय विधि कॉलेज नागझिरी में असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा पर कॉलेज के बाहर मुंह पर नकाब बांधकर आए युवकों ने हमला कर दिया और प्रोफेसर को लात घुंसो से पीटकर भाग गए.

पुलिस ने ईश्वर नारायण शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 341, 323, 294 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Image Credit source: TV9

मध्य प्रदेश के इंदौर में कॉलेज की प्राचार्य को जिंदा जलाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उज्जैन में इसी तरह की एक बड़ी घटना घटित हो गई. जिसमें शासकीय विधि कॉलेज नागझिरी के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण पिता विष्णुकांत शर्मा के साथ कॉलेज के बाहर मुंह पर नकाब बांधकर आए युवकों ने हमला कर दिया और प्रोफेसर को लात घुंसो से पीटकर भाग गए. इस दौरान कॉलेज के अन्य प्रोफेसर और स्टाफ ने जब असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर शर्मा को बचाने का प्रयास किया तो हमलावर यह कहते भी नजर आए कि यह हमारा मामला है, तुम बीच मे मत पढ़ो वरना हम तुम्हें भी मारेंगे.

घटना के बाद प्रोफेसर शर्मा नागझिरी थाने पहुंचे और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण पिता विष्णुकांत शर्मा 20 वर्ष निवासी नागोद जिला सतना हाल मुकाम महाकाल एवेन्यू के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज में अलग-अलग शिफ्ट में एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम की परीक्षाएं चल रही हैं. जिसके लिए नकल रोकने मे उनकी ड्यूटी लगाई गई थी.

पहले दी गाली फिर जमकर की पिटाई

प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि दोपहर 3 से 6 की शिफ्ट में एलएलबी की परीक्षा के दौरान कुछ बाहरी युवक कॉलेज में मोबाइल आदि लेकर छात्रों को नकल कराने का प्रयास कर रहे थे. कॉलेज स्टाफ ने उन्हें बाहर कर दिया. इसके बाद जब वे स्टाफ के साथ बाहर निकले तो मुंह पर नकाब लगाए कुछ लोगों ने पहले उन्हे गाली दी और उसके बाद उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने ईश्वर नारायण शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में धारा 341, 323, 294 के तहत केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- चांदी का मुकुट, नर मुंड की मालाबाबा महाकाल के चरणों में भक्त का चढ़ावा

गाड़ी रोकी और फिर कर दी प्रोफेसर की पिटाई

प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि वे घर के लिये जा रहे थे. तभी कॉलेज केम्पस मे दो लोग मुंह पर कपड़ा बाधे हुए आए और उन्होने मेरी एक्टिवा को सामने से रोक लिया और अश्लील गालियां देते हुए मेरे साथ लात घूसों से मार पीट करने लगे. मुझे गाडी सहित नीचे गिर दिया. तब गिराने के बाद उन दोनों ने पैरो से मेरे चहरे पर वार किए. जिससे मेरे दाहिने आंख, मुंह और सिर में दाहिनी ओर चोट लगी है.

मेरे साथी प्रोफेसर हर्षवर्धन यादव, देवेन्द्र प्रताप सिंह, असीम कुमार शर्मा कलीम एहमद खान, और प्राचार्य अरुणा सेठी ने बीचबचाव किया, तो दोनों ने मेरे साथी प्रोफेसरों से कहा कि तुम बीच में मत बोलो नहीं तो तुम्हे भी मारेगे फिर दोनों मोटर साइकल से भाग गए.

ये भी पढ़ें-यहां ऐसी होती है होली! घर में नहीं घुस पाते पुरुष, महिलाएं लठ्ठ से करती हैं पिटाई

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

नागझिरी थाना पुलिस ने सौरभ पिता सुधीर नागर निवासी ऋषिनगर और राहुल पिता भारत सिंह सोलंकी निवासी सुदर्शन नगर को गिरफ्तार किया है. नागझिरी थाना प्रभारी विक्रम सिंह इवने ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को वीडियो फुटेज की मदद से पहचाना गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व से थाना पवासा और नानाखेड़ा थाने में एक-एक आपराधिक रिकॉर्ड है और यह दोनों प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में वसूली भी करते हैं.

सुरक्षा के उपाय नहीं

मारपीट के दौरान कॉलेज स्टाफ ने छात्रों को रोकने की कोशिश की. इसके बाद भी वे नहीं माने. टीचर शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी एक बार यहां अन्य टीचर को धमकी मिल चुकी है, लेकिन सुरक्षा के उपाय नहीं हैं. इतना बड़ा कॉलेज कैंपस है, लेकिन न सीसीटीवी हैं और न सुरक्षा गार्ड मौजूद रहता है.