Home National नई संसद की कैंटिन में पवार प्रफुल्ल में क्या पक रहा था?...

नई संसद की कैंटिन में पवार प्रफुल्ल में क्या पक रहा था? महाराष्ट्र में बढ़ी हलचल | NCP Sharad Pawar Praful Patel meeting new parliament building canteen

1
0

नए संसद भवन में एक साथ नजर आए शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल

महाराष्ट्र में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों धड़ों में क्या खिचड़ी पक रही है कोई नहीं जानता है. कभी एनसीपी के बागी अजीत पवार और चाचा शरद पवार के बीच में गुपचुप मुलाकात होती है तो कभी पार्टी के नेता दोनों को एक घर का सदस्य बताने से नहीं कतराते हैं. मंगलवार को नए संसद भवन में भी कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे लेकर अब सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

दरअसल, नई संसद की कैंटीन में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं के साथ लंच कर रहे थे. उनकी टेबल पर महाराष्ट्र में कांग्रेस से राज्यसभा एमपी रजनी पाटिल, बीजेपी के नीरज शेखर, एनसीपी की वंदना चव्हाण जैसे तमाम लोग बैठे हुए थे, लेकिन उनके बगल में प्रफुल्ल पटेल भी बैठे रहे.

यह भी पढ़ें- महिला आरक्षण: विपक्ष का नेतृत्व करेंगी सोनिया, सरकार को घेरने का प्लान

इस दौरान शरद पवार के बगल में प्रफुल्ल पटेल लगातार बैठे रहे और पवार साहब से बातचीत करते रहे, कभी उनका हाथ पकड़ते तो कभी उनसे कान में, करीब जाकर कुछ कहने की कोशिश करते रहे. दिलचस्प ये रहा कि, लंच खत्म होने तक पवार-प्रफुल्ल का ये सिलसिला चलता रहा और यहां तक कि जब सारे लोग उठकर बाहर निकलने लगे तो भी प्रफुल्ल पटेल लगातार पवार साहब के पीछे साये की तरह लगे रहे और बाहर निकले.

बगल की टेबल पर बैठकर नजारे देखते रहे बाकी नेता

इसी दौरान एक तरफ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, शक्ति सिंह गोहिल, राजीव शुक्ला समेत पास की टेबल पर बैठकर इस नजारे को देख रहे थे, चौंक भी गए थे. वहीं एक दूसरी टेबल पर आरजेडी के मनोज झा इस घटना के गवाह थे जो लंच कर रहे थे पर लगातार पवार-प्रफुल्ल पर नजरें गड़ाए थे. एक तीसरी टेबल थी जहां कांग्रेस की महिला सांसद रंजीत रंजन, जेबी माथेर वगैरा थीं, जो चाय की चुस्कियों के साथ पवार पॉलिटिक्स पर चर्चा कर रही थीं.

इंडिया गठबंधन में भी चर्चा शुरू

दरअसल, अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल का शरद पवार से बगावत करके बीजेपी के पाले में जाने को लेकर शरद पवार लगातार सवालों के घेरे में रहे हैं. हालांकि, बार-बार वो अपनी सफाई देते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ कदमों के बाद नई संसद की कैंटीन का ये एक घंटा इंडिया गठबंधन में चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है. आखिर गेम पवार की पावर पॉलिटिक्स का जो है.

यह भी पढ़ें- महिला आरक्षण पर दूर करें अपना कन्फ्यूजन, जानें हर सवाल का जवाब