Home Bhopal दोस्त ने दी ऐसी दगा… पत्नी सहित बच्चे को भी भगा ले...

दोस्त ने दी ऐसी दगा… पत्नी सहित बच्चे को भी भगा ले गया, अब दे रहा धमकी | shivpuri news wife eloped with lover with child husband lodged complaint in madhya pradesh

7
0
दोस्त ने दी ऐसी दगा... पत्नी सहित बच्चे को भी भगा ले गया, अब दे रहा धमकी | shivpuri news wife eloped with lover with child husband lodged complaint in madhya pradesh

पीड़ित युवक ने एसपी को बताया कि उसका दोस्त, मेरी पत्नी और एक छोटे बच्चे को लेकर भाग गया है. अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. बात करने पर दोस्त उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में महिलाओं के लापता होने या उनके अपहरण का सिलसिला थम नहीं रहा है. जिले भर से प्रतिदिन महिलाएं, स्टूडेंट्स के लापता होने के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला करैरा विधानसभा क्षेत्र के बक्सनपुर गांव का है. यहां एक दोस्ती में दगा करने का मामला सामने आया है. एक युवक के साथ दूसरे युवक ने दोस्ती की. इसके बाद दोस्त की बीबी को अपने साथ घर से भगा ले गया. पत्नी के भाग जाने की शिकायत पीड़ित पति ने पहले खोड़ चौकी में दर्ज कराई. जब वहां कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी से मिलकर गुहार लगाई.

पीड़ित युवक ने बताया कि वह खोड़ चौकी क्षेत्र के बक्सनपुर गांव का रहने वाला है. उसके दो बच्चे हैं. 25 जनवरी को वह अपने जरूरी काम से बाहर गया हुआ था. जब शाम को लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली. बड़े बेटे ने बताया कि मम्मी, शिशुपाल गुर्जर निवासी खड़ेला के साथ छोटे भाई को लेकर कहीं गई हैं. पत्नी की खूब तलाश की, लेकिन पत्नी और बेटे का कोई सुराग नहीं लगा. पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत उसने खोड़ चौकी में 31 जनवरी को दर्ज कराई थी. इसके बावजूद पत्नी का कोई सुराग नहीं लग सका. थकहार आज वह एसपी ऑफिस पहुंचा और अपनी पत्नी व बेटे को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है.

साथ में काम करते थे दोनों

पीड़ित युवक ने बताया कि छह माह पहले उसकी मुलाकात क्षेत्र के रहने वाले खड़ेला गांव निवासी शिशुपाल गुर्जर से हुई थी. दोनों ने बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. दोनों साथ में ही रहने लगे थे. साथ खाना खाते थे, साथ काम पर जाते थे. इस बीच उसने अपने दोस्त शिशुपाल की बात पत्नी से भी कराई थी. बच्चे भी शिशुपाल को चाचा कहकर बुलाने लगे थे. तीन माह पहले शिशुपाल गुजरात से काम छोड़कर अपने गांव खड़ेला वापस आ गया था.

ये भी पढ़ें



दोस्त का घर पर आना-जाना था

इस बीच वह मेरे घर पर आता-जाता रहता था. बीते माह वह भी गुजरात से काम छोड़कर वापस आ गया था, लेकिन मेरे घर वापस आने के बाद मेरी पत्नी, मेरे ही दोस्त के साथ मेरे छोटे बच्चे को लेकर भाग गई. युवक ने बताया कि शिशुपाल के गांव में जाकर तलाश किया तो शिशुपाल का भी कोई सुराग नहीं लग सका है. वहीं इस पूरे मामले में खोड़ चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता का कहना है कि महिला की चौकी में गुमशुदगी दर्ज है. संभवता महिला अपनी मर्जी से घर से भाग गई है. पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है.