भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला जीत लिया है। अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में शुभमन गिल ने नाबाद 126 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना पहला शतक बनाया। 168 रनों से मिली इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने आए भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 63 गेंद खर्च कर 126 रनों की पारी खेली। इसके पहले 2 मैचों में वे फ्लॉप रहे थे। शुभमन ने इस पारी के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
Shubman Gill put up a sensational show to score a stunning 1⃣2⃣6⃣* & was our top performer from the first innings of the third & final #INDvNZ T20I 👏 👏 #TeamIndia
Here’s a summary of his superb knock 🔽 pic.twitter.com/hDHBvDuizO
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
शुभमन गिल के रिकॉर्ड
इस शतक के साथ शुभमन सभी फॉरमेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन अब टी20 मैचों में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके नाम भारत की तरफ से टी20 मुकाबले में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इसके अलावा शुभमन एकदिवसीय मैचों में 200 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
Shubman Gill in internationals:
– A century in all formats.
– Youngest with a 200 in ODIs.
– Youngest with a century in all formats.
– Youngest Indian with a T20i century.
– Highest T20i individual score for India.
– Joint most runs in a 3 match ODI series.– He’s just 23…!! pic.twitter.com/qoEUgkEgRN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 1, 2023
शुभमन गिल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा भारत के लिए टी20 मैचों में शतक ठोक चुके हैं। शुभमन भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पाँचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं। पिछले 17 दिनों में शुभमन ने चौथा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा है। इससे पहले तीन शतक शुभमन ने वनडे फॉर्मेट में लगाए हैं। उनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।
235 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। न्यूजीलैंड के शुरुआती 4 बल्लेबाज तो 5 रनों का आँकड़ा भी पार नहीं कर सके। पूरी टीम 66 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 12.1 ओवर ही खेल सके। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरी मिचेल ने संघर्ष जरूर किया लेकिन जीत उनसे दूर जा चुकी थी। मिचेल ने 25 गेंदों में 35 रन बनाए।